आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : हाल ही में सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म कटहल का ट्रेलर रिलीज हुआ। ये एक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में सान्या मल्होत्रा महिमा बसूर नाम की पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि किसी MLA के घर से कटहल गायब हो जाते हैं। पुलिस की टीम इसी केस की छानबीन में लगी है।
फिल्म में है पुलिस और सिस्टम पर मजेदार तंज
फिल्म के ट्रेलर से ऐसा लगता है कि फिल्म पुलिस और सिस्टम पर मजेदार तंज है। फिल्म के डायरेक्टर यशोवर्धन मिश्रा हैं। ये इनकी पहली फिल्म है। फिल्म को सिखया एंटरटेनमेंट और बालाजी टेलीफिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 19 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अचिन जैन और ऑस्कर अवॉर्ड विनर गुनीत मोंगा ने मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस किया है जबकि यशोवर्धन मिश्रा और अशोक मिश्रा ने फिल्म की कहानी लिखी है।
विजय और राजपाल यादव भी आएंगे नजर
सान्या के अलावा फिल्म में अनंतविजय जोशी, गुरपाल सिंह, नेहा सराफ, राजपाल यादव और विजय राज भी नजर आएंगे। अनंतविजय भी पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखेंगे। वहीं, राजपाल एक जर्नलिस्ट हैं जो कटहल के गायब होने के केस को इस उम्मीद में कवर कर रहे हैं कि उन्हें कोई ब्रेकिंग खबर मिल जाएगी।
मोबा नाम के छोटे से शहर में बसी है फिल्म की कहानी
फिल्म में विजय मोबा नाम के छोटे से शहर के MLA हैं, जिन्होंने पुलिस में गायब हुए कटहलों की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई है। ट्रेलर के मुताबिक पुलिस को ये केस बहुत ही पेचीदा और समय गवांने वाला लगता है।
इस वजह से पुलिस MLA को गायब हुए कटहलों के बदले बाजार से नए कटहल खरीद के केस को बंद करने की कोशिश करती है। लेकिन, MLA के परिवार वाले नए कटहलों को अपनाने के लिए तैयार नहीं होते। इस केस की जांच करते हुए सान्या को एक ऐसा केस मिल जाता है जो उनका करियर बदल सकता है।