आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : टेलिविजन एक्ट्रेस चारू असोपा ने हाल ही में बताया कि प्रेग्नेंसी के बाद उनका वजन बढ़ गया था, जिस कारण उन्हें काम मिलने में काफी मुश्किल हुई थी। एक्ट्रेस ने कहा कि इंडस्ट्री में वजन कम करने को लेकर बहुत ज्यादा दबाव बनाया है। अगर एक्ट्रेस का वजन बढ़ गया है तो उसे शो में काम नहीं मिलेगा। दरअसल, चारू असोपा ने नवंबर 2021 में एक बेटी को जन्म दिया था। ऐसे में उनकी बेटी जल्द ही 2 साल की हो जाएगी।

अगर आप मोटे हैं, तो लोग आपको काम नहीं देते हैं- चारू

एक्ट्रेस ने हाल ही में कहा कि वह कभी नहीं भूल सकती कि वह अपनी डिलीवरी के तुरंत बाद किस तरह के दबाव से गुजरी थीं। तब कई लोगों को उम्मीद थी कि वह जल्द ही प्रेग्नेंसी के बाद अपना वजन घटा लेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एक्ट्रेस ने कहा- सेलिब्रिटी माओं से यह अपेक्षा की जाती है कि वो बच्चे के जन्म देने के तुरंत बाद ही अपना वजन कम कर लें, ताकि आप फिर से काम पर आ सकें। किसी और इंडस्ट्री की तुलना में हमारे यहां सबसे ज्यादा है। यह सच है कि अगर आप मोटे हैं, तो लोग आपको काम नहीं देते हैं।’

मोटे होने की वजह से रिजेक्ट हुईं थीं चारू

बातचीत के दौरान चारू से सवाल किया गया कि क्या उन्होंने इन दबावों और अपेक्षाओं के आगे घुटने टेक दिए थे? इस पर चारू ने कहा- ‘शुरुआत में, जब मैं राजीव से अलग हुई तो मैं जल्द से जल्द काम करना चाहती थी। जब मैं ऑडिशन और मीटिंग के लिए गई, तो मुझसे कहा गया कि आपका वजन ज्यादा है। आपके चेहरे पर बहुत चर्बी है और आपको वापस शेप में आने के लिए रोजाना दौड़ना और वर्कआउट करना चाहिए।

वजन कम करने के लिए पानी से भी परहेज किया- चारू

उन्होंने कहा- ‘मेरी अपनी जरूरते हैं और मैं जल्द से जल्द काम करना चाहती थी, इसलिए मैंने सख्त डाइट ली और रोज एक्सरसाइज की। शूटिंग के दौरान मैं खाना नहीं खा रही थी। कभी-कभी मैं वॉटर रिटेंशन के कारण कुछ खास कपड़ों में फिट होने के लिए पानी से भी परहेज कर रही थी।’

चारू ने कहा कि जो भी उन्होंने किया वह इसकी सही साबित नहीं कर रही हैं, इस तरह की चीजें सेहत के लिए सही नहीं हैं। उन्होंने कहा- कभी-कभी आपको वो काम भी करना पड़ता है, जो आप नहीं करना चाहते। यह बहुत मुश्किल है क्योंकि गर्मी के मौसम में गर्मी और पसीने के कारण मुझे चक्कर और उल्टी महसूस होती थी। लेकिन क्योंकि पेट ही खाली था, मुझे वास्तव में कभी उल्टी नहीं हुई। बेहतर महसूस करने के लिए मैं तुरंत कुछ खा लेती थी। मैं भी कम से कम दो घंटे तक वर्कआउट किया करती थी।

प्रेग्नेंसी के तुरंत बात काम नहीं करना चाहती थी चारू

एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें इस बात का अफसोस है क्योंकि बच्चे के जन्म के बाद तुरंत काम काम पाना आसान नहीं है। उन्होंने कहा मेरे मामले में, मुझे जियाना के जन्म के तुरंत बात काम करना शुरू करना पड़ा। मैं इसे आराम से करना चाहती थी। मैं मदरहु़ड को एंजॉय करना चाहती थी, लेकिन मेरे पास ऐसी सुविधा नहीं थी। इसलिए मुझे सख्त डाइट और कसरत पर रखा गया..क्योंकि तब मैं मजबूर थी।