आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा स्टारर फिल्म गदर 2 इन दिनों बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचा रही है। हर कोई इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहा है। वहीं दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा और हेमा मालिनी के बाद अब प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस ने भी गदर 2 की तारीफ की है। साथ ही प्रियंका और निक ने डायरेक्टर के लिए खास तोहफा भिजवाते हुए उन्हें फिल्म की सक्सेस की बधाई दी है। डायरेक्टर ने खुद तोहफे की तस्वीर शेयर करते हुए कपल को शुक्रिया कहा है।

21 अगस्त को लंदन ने गदर की स्क्रीनिंग रखी गई। सनी देओल इस खास स्क्रीनिंग को अटेंड करने लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर के व्यू सिनेमा हॉल पहुंचे। सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्टर लंदन की सड़कों पर अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान भीड़ से घिरे हुए नजर आ रहे हैं।

अनिल ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर जाहिर की खुशी

अनिल ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें की हैं। पहली तस्वीर में खूबसूरत फूले का बुके नजर आ रहा है, तो वहीं दूसरी तस्वीर में एक नोट दिखाई दे रहा है। नोट में लिखा है- डियर अनिल सर, आपको गदर 2 की सक्सेस के लिए बहुत-बहुत बधाइयां। आने वाले समय के लिए आपको बहुत सारी शुभकामनाएं। बहुत सारा प्यार प्रियंका और निक।’

प्रियंका और निक का नोट शेयर करते हुए अनिल ने लिखा- ढेर सारी विशेज के लिए आप दोनों का बहुत शुक्रिया। आपके इस जेस्चर ने मेरा दिल छू लिया।

फैंस ने की ‘द हीरो: लव स्टोरी ऑफ स्पाई’ का दूसरा पार्ट बनाने की डिमांड

अनिल के इस पोस्ट पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा- ‘सर आपको द हीरो: लव स्टोरी ऑफ स्पाई का दूसरा पार्ट बनाना चाहिए। दूसरे फैन ने लिखा- आपको फिल्म की सक्सेस की बहुत बधाइयां सर। तीसरे फैन ने लिखा- प्रियंका ने अनिल सर के साथ ‘द हीरो:लव स्टोरी ऑफ स्पाई में काम किया था, वो पुराने दिन याद आ गए।

लंदन में रखी गई गदर 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग

सनी ने 21 अगस्त को लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर के व्यू सिनेमा हॉल में गदर 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी। इस दौरान सिनेमा हॉल में मौजूद ऑडियंस ने जमकर हिंदुस्तान जिंदबाद के नारे लगाए। इस दौरान सनी देओल ने अपनी बुलंद आवाज में कहा- ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा।’

लंदन में गदर 2 की स्क्रीनिंग खासतौर पर हाई कमिशन ऑफ इंडिया के लिए आयोजित की गई थी। गदर 2 की स्क्रीनिंग लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर के सबसे खास सिनेमाघर में रखी गई थी, जहां कई खास फिल्मों का रेड कार्पेट प्रीमियर होता है। इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सनी देओल ढोल पर नाचते नजर आ रहे हैं।