आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी को मप्र कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ का प्रदेश समन्वयक मनोनीत किया है।
कमलनाथ ने द्विवेदी को उक्त आशय का पत्र जारी कर आशा व्यक्त की है कि मप्र कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के साथ समन्वय बनाकर प्रकोष्ठ को और अधिक सक्रिय और गतिशील बनाने में सौंपे गये दायित्व का निर्वहन करेंगे और पार्टी को ओर अधिक मजबूती प्रदान करनें में सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।
द्विवेदी पूर्व से ही सहकारिता क्षेत्र से जुड़े हुये हैं और सहकारिता के माध्यम से ग्रामीण अंचलों में पार्टी को मजबूती प्रदान करने अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करते रहे हैं।