आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के तत्वाधान में आगामी 15 जून से प्रदेश भर में निकाली जाने वाली “कमलनाथ संदेश यात्रा” पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष माननीय दामोदर सिंह यादव के नेतृत्व में निकाली जाएगी। इसी संदर्भ में आज PCC में पत्रकारों से कमलनाथ संदेश यात्रा के विषय में विस्तृत चर्चा की।
पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से प्रदेश के संगठन में राजीव सिंह, जेपी धनोपिया, प्रदेश महासचिव कांग्रेस सुनील बोरसे मौजूद रहे।