आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सनी देओल के बेटे करण देओल ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य से शादी कर ली है। इस मौके पर देओल परिवार के सभी लोग जश्न में इकट्ठा हुए। लेकिन धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और उनकी बेटी ईशा और अहाना शादी से नदारद रहीं। ऐसे में कहा जा रहा था कि सालों बाद भी देओल परिवार में फूट का असर कम नहीं हुआ है। हालांकि, इस बीच मंगलवार को बुआ ईशा देओल ने करण-दृशा को शादी की बधाइयां दींं।
इंस्टाग्राम पर ईशा ने एक स्टोरी शेयर की, जिसमें लिखा था- ‘करण और दृशा को शादी की बधाइयां, आप दोनों को जिंदगी भर का साथ और खुशियां मिले। ढेर सारा प्यार।’
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ईशा और अहाना दोनों को ही करण की शादी में इनवाइट किया गया था, लेकिन दोनों ने ही शादी की रस्मों से दूरी बनाई।
सालों बाद नजर आईं धर्मेंद और सनी देओल की पत्नी
देओल परिवार के लिए करण की शादी बेहद खास रही। इस शादी में धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और सनी देओल की पत्नी पूजा देओल ने सालों बाद पब्लिक अपियरेंस दिया। करण और दृशा की शादी की तस्वीरों में दोनों नजर आईं। धर्मेंद्र ने भी पहली पत्नी प्रकाश के साथ मिलकर पोते करण को आशीर्वाद दिया। हालांकि, इस बीच ईशा या अहाना शादी में नहीं दिखीं।
हेमा-धर्मेंद्र की बेटी, करण की सौतेली बुआ हैं ईशा
बता दें कि ईशा धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बड़ी बेटी हैं। वो सनी देओल और बॉबी देओल की सौतेली बहन हैं, जो कि धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के बच्चे हैं। ऐसे में करण ईशा के भतीजे हैं।
ईशा की शादी में नहीं पहुंचे थे सनी-बॉबी
जून 2012 में ईशा ने बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी की थी, तब सनी और बॉबी वहां नहीं पहुंचे थे। तब सनी के चचेरे भाई एक्टर अभय देओल ने ईशा की शादी के दौरान बतौर भाई शादी की सभी रस्में निभाई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी और बॉबी ईशा की शादी में इसलिए नहीं पहुंचे थे, क्योंकि वो आपनी मां प्रकाश कौर को तकलीफ नहीं देना चाहते थे।
धर्मेंद्र की दूसरी शादी से पत्नी को लगा था धक्का, परिवार में बढ़ी थी दूरियां
दरअसल, 1954 में धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की शादी दोनों की परिवारवालों की मर्जी से हुई थी। तब धर्मेंद्र की उम्र 19 साल थी। आगे चलकर कपल सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता और अजीता के पेरेंट बने। फिल्मी करियर के दौरान धर्मेंद्र की मुलाकात हेमा मालिनी से हुई और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया।
धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे, ऐसे में वह हेमा से दूसरी शादी नहीं कर सकते थे। कहा जाता है कि वो अपनी पहली पत्नी को तलाक भी नहीं देना चाहते थे। इसी वजह से एक्टर को अपना धर्म बदलना पड़ा। धर्मेंद्र ने इस्लाम अपनाकर अपना नाम दिलावर खान रख लिया और हेमा ने अपना नाम आयशा बी आर चक्रवर्ती कर लिया। इसके बाद 1980 में दोनों ने निकाह किया। धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से 1980 में दूसरी शादी की।
42 साल बाद भी नहीं गिरी दूरियों की दीवार
धर्मेंद्र की शादी से उनकी पहली पत्नी को धक्का लगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हेमा और प्रकाश अलग-अलग घरों में रहते थे। कहा जाता है कि हेमा की दोनों बेटियों को धर्मेंद्र के घर जाने की इजाजत नहीं थी।
हालांकि कहा जाता है कि सालों पहले एक बार ऐसा हुआ, जब देओल परिवार कुछ देर के लिए ही सही एक हुआ। कहा जाता जाता है कि धर्मेंद्र के भाई अजीत देओल की तबीयत बेहद खराब हो गई। तब उन्होंने ईशा से मिलने की इच्छा जताई। वो ईशा के बेहद करीब थे। तब सनी देओल ईशा को घर लेकर आए थे और उन्होंने अजीत से उन्हें मिलवाया था। तब ईशा की मुलाकात सनी के बाकी परिवारवालों से भी हुई थी। कहा जाता है कि जब प्रकाश पहली बार ईशा ने मिलीं तो वो बेहद भावुक हो गईं। उन्होंने ईशा को बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद दिया था।