आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सारा अली खान को बुधवार रात मुंबई के थिएटर में देखा गया। सारा अपने दोस्तों के साथ मूवी देखने गई थीं। जहां वह पैपराजी पर भड़कती हुई दिखाई दीं। थिएटर के अंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। सारा ने व्हाइट सलवार सूट पहना हुआ है।
नाराज हुईं सारा अली खान
वीडियो में सारा अपने दोस्तों के साथ फूड काउंटर में नजर आ रही हैं। इस दौरान पैपराजी लगातार उनकी फोटो खींच रहे थे। पहले एक्ट्रेस ने स्माइल करते हुए पोज दिया और बाय कहा। लेकिन पैपराजी नहीं माने और लगातार फोटो खींचते रहे। फिर सारा भड़की गईं और चिल्लाते हुआ कहा, ‘सर, प्लीज अभी बंद करो ना, हो गया मुझे अच्छा नहीं लगता।’
सारा के सपोर्ट में उतरे फैंस
पहली बार सारा को गुस्से में देख कर फैंस शॉक्ड हैं और पैपराजी के इस हरकत पर अपना गुस्सा भी निकल रहे हैं। एक यूजर ने उनका सपोर्ट करते हुए लिखा, ‘वह असहज नहीं हुईं, पैपराजी ने उन्हें असहज महसूस कराया है’। दूसरे ने लिखा, ‘उन्हें अकेला छोड़ दें’। तीसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, इनकी भी पर्सनल लाइफ हैं, उन्हें इंजॉय करने दो’।
सारा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
सारा अली खान के वर्क फ्रंट की बात करे तो 2 जून सारा की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है।
अब वह जल्द ही आदित्य रॉय कपूर के साथ फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ में नजर आएंगी। अनुराग बासु द्वारा निर्देशित यह फिल्म अगले साल मार्च 2024 में रिलीज होने वाली है। फिल्म में आदित्य, सारा के अलावा अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे सितारे भी नजर आएंगे। इसके अलावा उनके पास ‘ऐ वतन मेरे वतन’ और फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ भी है।