आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : कांग्रेस पार्टी की ओर से बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रभारी बनाए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव 19 अगस्त तक छतरपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां आकर चंदला बिजावर एवं बड़ा मलेहरा विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे। इस दौरान वे सभी जगह अलग-अलग संगठनात्मक बैठकें लेकर आगामी 22 अगस्त को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संभागीय मुख्यालय सागर में होने वाले कार्यक्रम में छतरपुर जिले की प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराने सहित संगठन की चुनावी तैयारियों समीक्षा करेंगे। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संदीप सबलोक ने अरुण यादव के दौरे के संबंध में बताया कि यादव भोपाल से ट्रेन द्वारा प्रस्थान कर झांसी होते हुए कार द्वारा चंदला पहुचेंगे। अरुण यादव यहां रहकर सांयकाल में बिजावर से बड़ा मलेहरा को रवाना होंगे तथा यही रात्रि विश्राम करेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव शनिवार 19 अगस्त को दिनभर बड़ा मलेहरा में रहकर सांयकाल में ललितपुर होते हुए भोपाल प्रस्थान करेंगे। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संदीप सबलोक ने पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा बुंदेलखंड के प्रभारी अरुण यादव के दौरे के संबंध में आगे बताया कि वे छतरपुर जिले के चंदला, बिजावर एवं बड़ा मलेहरा में विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय जिला, ब्लाक, मंडलम, सेक्टर कांग्रेस कमेटी, समस्त मोर्चा संगठन, विभाग प्रकोष्ठ की संयुक्त बैठके लेकर चुनावी तैयारियों व बीएलए द्वारा मतदाता सूचियों की पुनरीक्षण कार्य के साथ-साथ नारी सम्मान योजना की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा वे निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, कांग्रेस पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं के संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेकर आगामी 22 अगस्त को सागर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मल्लिकार्जुन खरगे की सभा को सफल बनाने के संबंध में दिशा निर्देश देंगे। इस दौरान वे सभी संबंधित विधानसभा क्षेत्र में प्रेसवार्ता तथा वरिष्ठ कांग्रेसजनों से अलग-अलग मुलाकात के कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।