आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय बुधवार सुबह मुंबई पासपोर्ट पर स्पॉट हुईं। एयरपोर्ट एंट्रेंस पर पहुंचकर मौनी को याद आया कि वो पासपोर्ट घर भूल आई हैं। इसके बाद वो काफी देर तक परेशान होती दिखीं।
सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में मौनी ब्लू एंड व्हाइट आउटफिट में एयरपोर्ट पर नजर आईं। वो एंट्रेंस गेट पर वेट करती दिखीं। जब चेंकिंग पर उनका पासपोर्ट मांगा गया तो उन्होंने उसे अपने पर्स में ढूंढना शुरू कर दिया।
पैपराजी से बोलीं- पासपोर्ट भूल गई
काफी देर तक पर्स में पासपोर्ट ढूंढने के बाद वो पीछे पलटीं और पैपराजी को देखकर बोलीं- ‘हो गया… पासपोर्ट भूल गई..।’ इसके बाद भी मौनी काफी देर तक अपने पर्स में पासपोर्ट ढूंढती रहीं।बाद में वो किसी से कॉल पर बात करती नजर आईं।
यूजर्स ने इस पर भी किया ट्रोल
वहीं सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स ने मौनी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘पैपराजी को फोन करने के चक्कर में पासपोर्ट भूल गई होगी।’ वहीं एक अन्य ने कमेंट किया, ‘कितना क्या क्या याद रखे बेचारी… मेकअप, हेयरड्रेस, बैग या फिर पार्सपोर्ट और इम्पॉर्टेंट पेपर्स’
मौनी इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘द वर्जिन ट्री’ की शूटिंग कर रही हैं। हाल ही में वो रियलिटी शो ‘डांस बांग्ला डांस 12’ में जज बनी नजर आईं थीं। पिछले साल रिलीज हुई रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ‘बह्मास्त्र’ में मौनी विलेन के रोल में दिखी थीं।