टीम इंडिया की पहली पारी की बल्लेबाजी जारी है। पढ़िए मैच रिपोर्ट और जानिए ताजा स्कोर
आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। शनिवार को मैच का तीसरा दिन है। टीम इंडिया की पहली पारी की बल्लेबाजी जारी है। पढ़िए मैच रिपोर्ट और जानिए ताजा स्कोर
पहली पारी
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अब तक बल्लेबाजी में कमजोर रही कंगारू टीम ने यहां दम दिखाया और दो शतकों की बदौलत 480 रनों का स्कोर खड़ा किया।
अहमदाबाद की पिच पर रविचंद्रन अश्विन के अलावा अन्य गेंदबाज फीके साबित हुए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 180 रन बनाए। वहीं कैमरून ग्रीन भी 114 रन की पारी खेलने में कामयाब रहे। भारत की ओर से अश्विन ने 47.2 ओवर में 91 रन देकर 6 विकेट लिए।
जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान रोहित शर्मा और शुभगन गिल ने पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े। कप्तान रोहित बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे और 35 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। दूसरा विकेट चेतेश्वर पुजारा का रहा, जिन्होंने 42 रन की खेली।