आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ द्वारा आयोजित युवा संसद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है। विद्यापीठ द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की टीम को ट्राफी, शील्ड एवं 15 हजार रुपए का डीडी प्रदान किया गया । विश्वविद्यालय के कुलपति केजी सुरेश ने टीम में शामिल सभी विद्यार्थियों, युवा संसद प्रभारी गिरीश उपाध्याय, अरुण कुमार खोबरे, एवं उर्वशी परमार को बधाई दी । विद्यार्थियों की प्रशंषा करते हुए उन्होंने कहा कि आपने लगातार दूसरी बार जीतकर विश्वविद्यालय का नाम गौरांवित किया है । सुरेश ने कहा कि यदि आप अपने इसी प्रदर्शन को आगे भी जारी रखेंगे तो निश्चित ही हम अगले साल भी जीतेंगे और इस रनिंग ट्रॉफी को जीतकर एक नया इतिहास बनाएंगे । इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को मेडल पहनाए एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान किए । अपने गुरुमंत्र में कुलपति सुरेश ने कहा कि जीवन में यदि लक्ष्य हासिल करना है तो विद्यार्थियों को कम्फर्ट जोन से बाहर निकलना होगा और कड़ी मेहनत करनी होगी। यदि आप ऐसा कर पाते हैं तो सफलता मिलना निश्चित है।