आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत और वेस्टइंडीज के बीच फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए 5 टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने कई अनचाहे रिकॉर्ड बना दिए। टीम ने टी-20 हिस्ट्री में पहली बार बाइलेटरल सीरीज में 3 मुकाबले गवाएं हैं। इसके साथ ही युजवेंद्र चहल ने इस फॉर्मेट में चौथी बॉर 50 से ज्यादा रन खर्च किए हैं। अनचाहे रिकॉर्ड के बीच सूर्या ने एक सराहनीय रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने करियर की शुरुआती 50 पारियों में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने में मामले में विराट कोहली और बाबर आजम की बराबरी कर ली।
भारतीय टीम को आखिरी मुकाबले में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही टीम इंडिया 5 टी-20 मैचों की सीरीज में 3-2 से हार गई है। इस फॉर्मेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारत 5 मैचों बाइलेटरल सीरीज में किसी टीम से हारा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
मैच में बने 6 टॉप रिकॉर्ड को विस्तार से जानिए।
- 50 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर आए सूर्या
सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 15वां अर्धशतक जमाया। इसी के साथ वे 50 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर आ गए है। सूर्यकुमार यादव ने शुरुआती 50 पारियों में 1841 रन बनाए।
इस मामले में नंबर-1 पर विराट कोहली और नंबर-2 पर बाबर आजम हैं। कोहली ने शुरुआती 50 पारियों में 1943 रन बनाए थे, जबकि बाबर आजम ने कोहली से एक रन कम 1942 रन बनाए थे। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और 5वें नंबर पर केएल राहुल हैं। शुरुआती 50 पारियों में सबसे ज्यादा 50+ के स्कोर के रिकॉर्ड को आप पहले ही पढ़ चुके हैं।
50 पारियों के बाद सूर्या का स्ट्राइक रेट इन सभी से अच्छा है। आंकड़े ग्राफिक्स में देखिए…
- सूर्या तीसरी बार साल में 1000+ रन बनाने वाले दूसरे भारतीय
ओवरऑल टी-20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव ने एक साल में तीसरी बार 1000 का आंकड़ा पार किया है। इस मामले में उन्होंने केएल राहुल की बराबरी की। राहुल भी 3 दफा एक साल में 1000+ रन बना चुके हैं। ओवरऑल टी-20 क्रिकेट में फ्रेंचाइज क्रिकेट जैसे IPL भी शामिल है।
सूर्यकुमार यादव ने साल 2019, 2022 और 2023 में 1000 का आंकड़ा पार किया। विराट कोहली ने ऐसा साल 2016 और 2022 में दो बार किया।
3.सूर्या ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे कम स्ट्राइक रेट से फिफ्टी जमाई
सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे कम स्ट्राइक रेट से अर्धशतकीय पारी खेली। यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 135.55 के स्ट्राइक रेट से 45 बॉल में 61 रन बनाए। इससे पहले, यादव ने 2 सबसे कम स्ट्राइक रेट से पारी श्रीलंका के खिलाफ खेली थी।
- सूर्या ने विराट-बाबर की बराबरी की
सूर्यकुमार यादव ने 50 पारियों के बाद सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने में विराट कोहली और पाकिस्तान के बाबर आजम की बराबरी की है। यादव 50 पारियों में 18 बार 50+ स्कोर कर चुके हैं। विराट और बाबर ने भी अपनी शुरुआत टी-20 इंटरनेशनल की 50 पारियों में 18 बार 50+ रन स्कोर किया था। इन तीनों बल्लेबाजों के बाद चौथे नंबर पर केएल राहुल हैं। राहुल ने शुरूआती 50 इनिंग्स में 17 बार 50+ रन स्कोर किए।