आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म ‘दृश्यम 2’ में पुलिस स्पाई ऑफिसर जेनी थॉमस का रोल कर चुकीं नेहा जोशी इन दिनों टीवी सीरियल ‘दूसरी मां’ में दिख रही हैं। हाल ही में नेहा जोशी ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की।

इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें ऐसी स्क्रिप्ट में काम करना पसंद है जिससे समाज में पॉजिटिव बदलाव आ सके। उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में भी बात की।

मैं पैसों से ज्यादा अहमियत स्क्रिप्ट को देती हूं: नेहा जोशी

बातचीत के दौरान नेहा जोशी ने बताया कि वो किसी भी शो में काम करने से पहले उसकी स्क्रिप्ट पर खास ध्यान देती हैं। अगर स्क्रिप्ट अच्छी हो और उसका इम्पैक्ट तगड़ा हो तो उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि इसके लिए उन्हें कितने पैसे मिल रहे हैं। उन्होंने कहा- अच्छी कहानी वो है, जिससे कुछ फर्क पड़े, समाज में बदलाव की उम्मीद जगे।

टीवी में काम की बजाय गोरे रंग को ज्यादा तवज्जो दी जाती थी: नेहा

मैं करीब 17 सालों से इंडस्ट्री में हूं लेकिन इतना काम कभी नहीं किया। करियर के शुरुआती दिनों में मुझे कभी लीड रोल ऑफर नहीं हुआ। उस वक्त टीवी में लड़कियों की सुंदरता को अलग तरीके से नापा जाता था। फीचर्स की बजाय स्किन के गोरे रंग को ज्यादा तवज्जो दी जाती थी।

कभी-कभी ऐसा भी हुआ की ऑडिशन में मेरी जगह किसी और का सिलेक्शन हो जाता और जब उसे स्क्रीन पर देखती तब महसूस होता की मैं इससे अच्छी एक्टर हूं, मैं अच्छा काम कर सकती थी। लेकिन, इसके बावजूद मुझे उस रोल के लिए नहीं लिया गया।

स्किन कलर के बेसिस पर हो रहे भेदभाव से निपटना मुश्किल था: नेहा

नेहा ने बताया कि शुरुआत में उनके लिए टैलेंट होने के बावजूद भेदभाव से निपटना काफी मुश्किल था। उन्होंने कहा- मुझे ये देखकर बहुत बुरा लगता था। लेकिन, जैसे-जैसे उम्र बढ़ती गई मैं इस तरह की सिचुएशन को एक्सेप्ट करना सीख गई।शो ‘बाबासाहेब आंबेडकर’ के बाद, मेरे लिए चीजें काफी बदल गई थीं। इससे पहले मैंने मराठी के कई शो कि थे लेकिन बतौर आर्टिस्ट इस शोज ने मुझे अलग पहचान दिलाई।

शूटिंग की वजह से 9 महीनों में 4-5 दिन ही पति के साथ थी: नेहा

नेहा ने अपने वर्क लाइफ बैलेंस से जुड़ा किस्सा भी शेयर किया। उन्होंने बताया कि उनकी शादी के कुछ दिन बाद ही शो की शूटिंग के लिए वो जयपुर निकल गई थीं|