दूसरे दिन रोहित शर्मा ने शानदार बैटिंगकी। पुजारा 23 तो विराट 7 रन का ही योगदान देसके।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट का आज दूसरा दिन है। कंगारुओं को पहली पारी में मात्र 177 रन पर ढेर करने के बाद टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए थे। दूसरे दिन का खेल कप्तान रोहित शर्मा के नाम रहा जिन्होंने शानदार शतक (120 रन) लगाया।
पहली पारी
ऑस्ट्रेलिया: : 177 रन (मार्नस लेबुस्चगने 49 रन, स्टीव स्मिथ 37 रन, रविंद्र जडेजा 5 विकेट, आर. अश्विन 3 विकेट)
भारत: 6 विकेट खोकर 190 रन (रविंद्र जडेजा 35 रन, एस. भरत 2 रन)
रोहित शर्मा ने खेली 120 रन की पारी
दूसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए अच्छी रही। नाइट वॉचमैन अश्विन के साथ रोहित शर्मा ने पारी को आगे बढ़ाया। भारत का दूसरा विकेट 118 रन के स्कोर पर गिरा। अश्विन 23 रन के निजी स्कोर पर मर्फी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए। पुजारा 23 तो विराट 7 रन का ही योगदान दे पाए। पहला टेस्ट खेल रहे सूर्य कुमार यादव भी मात्र 8 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए।
कप्तान रोहित 120 रन के निजी स्कोर पर कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए।
जडेजा ने अंगुली पर लगाई क्रीम, छिड़ी बहस
इससे पहले टेस्ट के पहले दिन पांच विकेट झटककर दमदार वापसी करने वाले रवींद्र जडेजा मैदान पर एक और वजह से चर्चा में आ गए। इंटरनेट मीडिया पर वायरल एक वीडियो में गेंदबाजी के दौरान जडेजा अपनी अंगुली पर कुछ चीज लगाते दिख रहे हैं और इस दौरान उनके हाथ में गेंद भी है। इस पर कुछ पूर्व क्रिकेटरों और आस्ट्रेलियाई मीडिया ने सवाल उठाए हैं।
पहले से ही नागपुर की पिच को लेकर खिसियाई आस्ट्रेलियाई मीडिया इसे बाल टेपरिग से जोड़कर देख रही है। दरअसल, एक प्रशंसक ने इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें जडेजा अपने साथी मोहम्मद सिराज से कुछ लेते और उसे अपनी बायें हाथ की अंगुली पर रगड़ते दिख रहे हैं।
प्रशंसक ने पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन को टैग करते हुए लिखा, आप इस बारे में क्या सोचते हो। एक खिलाड़ी अपने साथी को कुछ दे रहा है और वह इसे अपनी अंगुली पर रगड़ रहा है। आपका विचार। इस पर पेन ने कहा, ये वाकई में दिलचस्प है।