आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों की उपस्थिति में प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों को 35 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर स्तरीय समय मान वेतनमान देने की घोषणा की । मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि नगर निगम में कार्यरत विनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा।
आज मुख्यमंत्री निवास में जागरूक अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय कल्याण समिति के प्रदेश संयोजक प्रमोद तिवारी प्रदेश अध्यक्ष उदित भदोरिया प्रदेश अध्यक्ष अरुण द्विवेदी के साथ के साथ सीएम से 70 कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों को मुलाकात के लिए बुलाया था। नगर निगम कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक वर्मा जिला अध्यक्ष नवल गोरे प्रेमलता गुप्ता, मंजू श्रीवास्तव,सरोज विलखरे स्थाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष शारदा सिंह परिहार ने प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों की 19 सूत्री लंबित मांगों का ज्ञापन सौंपकर मांगों पर चर्चा की प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों की प्रमुख मांगे प्रमुख मांगे पुरानी पेंशन बहाली सेवानिवृत्ति आयु 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष की जावे पदोन्नति के अवसर खोलने खोलने ,जिन संवर्ग की प्रदेश में डीपीसी हो चुकी है उनके पदोन्नति आदेश जारी किए जाने अतिथि शिक्षक ,अतिथि विद्वानों को नियमित करने , जॉब दर पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों का नियमितीकरण एवं संविदा कर्मचारियों को नियमित करने , शिक्षकों को वेतनमान के अनुरूप पदनाम दिया जाए ,लिपिकों की वेतन विसंगति दूर की जावे वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को पुलिस के समान अधिकार दिए जावे स्थाई कर्मियों को नियमित शासकीय सेवकों के समान संपूर्ण लाभ दिया जावे एवं सातवां वेतनमान दिया जाए केंद्रीय कर्मचारियों के समान गृह भाड़ा भत्ता दिया जावे कैशलैस मेडिकल सुविधा प्रदेश के शासकीय सेवकों को उपलब्ध कराई जाए आदि मांगों का पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा ।