मध्यप्रदेश के उज्जैन में रहने वाली एक लड़की को दिल्ली की श्रद्धा वाकर की तरह टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी मिली है। युवती से एक दूसरे धर्म के लड़के ने खुद को हिन्दू बताकर दोस्ती की और फिर उसके साथ दो साल तक रेप किया।
मध्यप्रदेश के उज्जैन की रहने वाली एक युवती को दिल्ली की श्रद्धा की तरह टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि युवती ने 2020 में राजा नाम से बनी एक आईडी वाले युवक से दोस्ती की थी। इस दौरान युवक ने युवती का कई बार शारीरिक शोषण किया। कुछ दिन पूर्व शादाब युवती को राजस्थान घूमने का कहकर ले गया। रात होने के कारण युवती को कुछ समझ नहीं आया सुबह जब शादाब को टोपी पहने और नमाज पढ़ते देखा तो पता चला की राजा नाम का युवक शादाब है और यह भी पता पड़ा कि वह राजस्थान में नहीं अजमेर में है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच काफी देर तक झगड़ा हुआ। जैसे तैसे युवती भागकर 14 तारीख को उज्जैन पहुंची। इसके बाद भी शादाब युवती के रूम पर पहुंचा और कई बार जबरदस्ती की। हिंदू युवकी को फंसाने वाले युवक शादाब के खिलाफ नीलगंगा थाने में युवती ने प्रकरण दर्ज करवाया है।
यह है पूरा मामला
नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती की दो साल पूर्व फेसबुक पर राजा नामक युवक से दोस्ती हुई थी। युवक लगातार उससे मैसेज पर बात करने लगा। इसके बाद उसने झांसे में लेकर युवती से लगातार दो साल तक दुष्कर्म किया। कुछ दिन पूर्व वह उसे राजस्थान घुमाने का बहाना बनाकर अजमेर ले गया था। जहां वह नमाज पढ़ रहा था, तो पता चला कि युवक दूसरे धर्म का है और उसका असली नाम शादाब पठान है। युवती ने विरोध किया तो शादाब ने उसे जान से मारने की धमकी दी और कहा कि वह उसके टुकड़े-टुकड़े कर देगा। युवती विवाद के बाद उज्जैन आ गई। यहां भी युवक ने उसके साथ मारपीट की। इस पर युवती ने हिंदूवादी संगठन के लोगों के साथ नीलगंगा थाने पहुंचकर शादाब के खिलाफ केस दर्ज करवाया। युवती का कहना है कि शादाब नदी की तरफ कहीं रहता है। वह कुरकुरे की फैक्ट्री में काम करता है। वह लगातार उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है।
पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
बजरंग दल के जिला संयोजक पिंटू कौशल सहित अन्य कार्यकर्ता युवती को लेकर नीलगंगा थाने पहुंचे। यहां उन्होंने युवती के साथ शादाब के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पिंटू कौशल ने बताया कि युवती एक हफ्ते पहले शिप्रा नदी में आत्महत्या करने वाली थी, लेकिन बजरंग दल के कार्यकर्ता ने उसे देख लिया और जब पूछा तो उसने सारी बातें बता दी। जिसके बाद युवती को समझाकर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दो साल में कई बार किया दुष्कर्म
फरियादी युवती ने बताया की 2020 में फेसबुक पर हमारी दोस्ती हुई। उस दौरान युवक ने अपना नाम राजा बताकर धर्म हिन्दू बताया। इसके बाद हम मिलने लगे। जनवरी 2022 में राजा उर्फ शादाब राजस्थान घुमाने का बोलकर अजमेर ले गया। यहां सुबह उठे तो उसने टोपी पहन रखी थी, जब मैंने उससे पूछा तो उसने अपना नाम शादाब बताया और मेरे साथ निकाह करने की जिद करने लगा। मेरे मना करने पर मेरी हत्या और टुकड़े टुकड़े करने की धमकी देता रहा। इसके बाद भी आरोपी शादाब मेरे साथ लगातार धमकाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा।
बजरंग दल को सूचना मिली थी कि हिंदू नाम बता कर हिंदू लड़की से शादाब ने दोस्ती की थी। दो साल से युवती का शारीरिक शोषण युवती कर रहा था, राजस्थान का कहकर अजमेर की दरगाह पर ले गया था, जहां युवती को पता चला कि यह राजा नहीं शादाब है। शादाब ने युवती को टुकड़े-टुकड़े कर जान से मारने की धमकी दी थी।