आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : जया बच्चन ने 1971 में धर्मेंद्र के साथ फिल्म गुड्डी से डेब्यू किया था। फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में धर्मेंद्र और जया ने शादीशुदा कपल का रोल किया है। फिल्म की सक्सेस मीट पर धर्मेंद्र ने कहा कि उनकी फिल्म गुड्डी को रिलीज हुए 52 साल हो चुके हैं, लेकिन वो आज भी जया को गुड्डी ही कहते हैं।
फिल्म गुड्डी में जया ने एक टीनेजर का किरदार निभाया था जो धर्मेद्र की बहुत बड़ी फैन है। फिल्म में धर्मेंद्र ने एक्टर धर्मेंद्र का ही रोल प्ले किया था। फिल्म के डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी थे। जया ने कई बार इस बारे में खुलकर बात की है उन्हें धर्मेंद्र बहुत पसंद थे और वो उनके क्रश भी थे।
आज भी जया बच्चन को गुड्डी कहती हैं धर्मेंद्र
इवेंट के दौरान करण जौहर ने धर्मेंद्र से उनके गुड्डी डेज की यादों के बारे में पूछा। धर्मेंद्र ने बताया कि वो आज भी जया बच्चन को गुड्डी कहते हैं। धर्मेंद्र ने ये भी बताया कि जया बच्चन का पहला फोटोशूट भी उनके घर में ही हुआ था। धर्मेंद्र ने कहा- जया बच्चन ने मेरे घर पर फोटोशूट किया था। जया कहती थीं कि वो मेरी बहुत बड़ी फैन हैं और मेरी फिल्मों के डायलॉग मुझे सुनाया करती थीं।
जया बच्चन ने फिल्म में किया धर्मेंद्र की पत्नी का रोल
करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में धर्मेंद्र ने कंवल का रोल किया है जो बढ़ती उम्र की वजह से चीजें याद नहीं रख पाते हैं और उनकी तबीयत खराब रहती है। फिल्म में धर्मेंद्र अपनी अपनी प्रेमिका जामिनी से मिलने के बाद स्वस्थ होने लगते हैं। वहीं, फिल्म में जया बच्चन ने धर्मेंद्र की पत्नी का रोल किया है। जया बच्चन उनके अतीत के बारे में जानकर हैरान रहती हैं।