बाॅलीवुड के खूबसूरत कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी आज शादी के बंधन में बंध गए हैं।
बाॅलीवुड के क्यूट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी आज शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों की शादी के फंक्शन्स जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शाही अंदाज में हुए हैं। बीती रात सिद्धार्थ-कियारा की संगीत सेरेमनी हुई। जिसके कुछ फोटोज भी सामने आए थे। इन फोटोज में सूर्यगढ़ पैलेस शानदार अंदाज में सजा हुआ नजर आ रहा था। सिद्धार्थ और कियारा ने कुछ देर पहले ही सात फेरे लिए हैं। दोनों की शादी सम्पन्न हो चुकी है
सिड और कियारा की शादी की मोस्ट अवेटेड फोटोज का इंतजार खत्म हुआ। कियारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की कुछ फोटोज शेयर की है। जिसमें दोनों कपल शादी के मंडप में बैठे नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही कियारा ने स्पेशल कैप्शन भी दिया है और लिखा ‘अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है…आप सभी का प्यार और आशीर्वाद चाहिए।’
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बंधन में बंध चुके हैं। इस शाही शादी में दोनों परिवारों और मेहमानों ने कपल को आशीर्वाद दिया। सिड कियारा आज ऑफिशियली पति-पत्नी बन चुके हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा बारात लेकर अपनी दुल्हनिया के द्वार पहुंच चुके हैं। खबरें मिली हैं कि सिद्धार्थ की बारात का शाही अंदाज में स्वागत भी हुआ है। कियारा सिद्धार्थ की शादी के रस्में शुरू हो चुकी हैं। सूर्यगढ़ पैलेस से लोकगीतों की आवाजें आ रही हैं। बस कुछ ही देर में सिद्धार्थ और कियारा हमेशा के लिए एक हो जाएंगे।
कुछ ही देर में सिद्धार्थ की बारात भी निकलने वाली है। उनकी बारात की सारी तैयारियां हो चुकी हैं। जिसके कुछ वीडियोज भी सामने आए हैं। सिद्धार्थ की सेहराबंदी का कार्यक्रम शुरू हो चुका है।
सूर्यगढ़ के बावड़ी पर मंडप सजाया गया है। शादी पंजाबी तरीके से होगी। सिद्धार्थ-कियारा की शादी में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शिरकत करने वाले हैं। कई सारे सितारे दो दिन पहले ही जैसलमेर पहुंच चुके थे, जिसमें शाहिद कपूर, मीरा कपूर, करण जौहर समेत बाॅलीवुड के कई सितारे शामिल हैं। बता दें कि सिड और कियारा एक ग्रैंड डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहे हैं।