आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सेंट्रल जोन ने दलीप ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीत लिया है। टीम ने अलुर में ईस्ट जोन को दूसरी पारी 129 रन पर ऑलआउट किया ओर 170 रन से मुकाबला जीत लिया। सेंट्रल जोन से लेफ्ट आर्म स्पिनर सौरभ कुमार ने 8 विकेट लिए।
दूसरे क्वार्टर फाइनल में नॉर्थ जोन ने नॉर्थ ईस्ट जोन पर पकड़ मजबूत कर ली। उन्होंने चौथे दिन जीत के लिए 7 विकेट चाहिए, जबकि नॉर्थ ईस्ट जोन टारगेट से 578 रन दूर है।
QF-1: ईस्ट जोन से कोई 25 रन भी नहीं बना सका
दलीप ट्रॉफी मुकाबले कर्नाटक में जारी है। अलुर में पहला क्वार्टर फाइनल ईस्ट और सेंट्र जोन के बीच खेला गया। मैच के चौथे दिन ईस्ट जोन को 300 रन की जरूरत थी, लेकिन टीम पहले सेशन में ही 129 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। सेंट्रल जोन से सौरभ कुमार ने 8 विकेट लिए। वहीं आवेश खान और शिवम मावी को 1-1 विकेट मिला।
ईस्ट जोन से आकाश दीप ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए, बाकी बैटर्स 20 रन का आंकड़ा भी पार नहीं सके। टीम के शांतनु मिश्रा ने 18, अभिमन्यु ईश्वरन ने 11, सुदीप कुमार घरामी ने 0, अनुस्टुप मजूमदार ने 13, शाहबाज अहमद ने 18, रियान पराग ने 14, कुमार कुशाग्र ने 0, मणिशंकर मुरासिंह ने 12, शाहबाज नदीम ने 14 और ईशान पोरेल ने 0 रन बनाए।
2 ही बैटर्स ने मैच में फिफ्टी लगाई
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी सेंट्रल जोन की टीम पहली पारी में 182 रन ही बना सकी। टीम से कोई भी बैटर फिफ्टी नहीं लगा सका। मणिशंकर मुरासिंह ने 5 विकेट लिए। ईस्ट जोन अपनी पहली पारी में 122 रन ही बना सका। आवेश खान और सौरभ कुमार ने 3-3 विकेट लिए।
सेंट्रल जोन से दूसरी पारी में हिमांशु मंत्री ने 68 और विवेक सिंह ने 56 रन बनाए। टीम का कोई और बैटर 32 से ज्यादा रन नहीं बना सका और टीम 239 रन पर ऑलआउट हो गई। ईस्ट जोन से ईशान पोरेल और शाहबाज अहमद ने 3-3 विकेट लिए।
पहली पारी में 60 रन की बढ़त और दूसरी पारी में 239 रन बनाने के बाद सेंट्रल ने ईस्ट जोन को 300 रन का टारगेट दिया। लेकिन टीम आखिरी पारी में 129 रन ही बना सकी और मैच हार गई।
नॉर्थ जोन जीत से 4 विकेट दूसरे
बेंगलुरु में नॉर्थ जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन के बीच दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला जारी है। चौथे दिन नॉर्थ जोन जीत से 4 विकेट दूर है, जबकि नॉर्थ ईस्ट जोन के जीत के लिए 549 रन चाहिए। टीम के रोंगसेन जोनाथन 6 और फिरोईजाम जोतिन 0 रन बनाकर नॉटआउट हैं।
नॉर्थ जोन ने अपनी पहली पारी 540 और दूसरी 259 रन पर डिक्लेयर की। जवाब में नॉर्थ ईस्ट जोन की टीम पहली पारी में 134 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 117 रन बना लिए हैं।