आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : दलीप ट्रॉफी के साथ भारत के डोमेस्टिक सीजन की शुरुआत हो चुकी है। अलुर और बेंगलुरु में टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले जारी हैं। मुकाबलों के दूसरे दिन गुरुवार को सेंट्रल जोन और नार्थ जोन ने दबदबा बनाए रखा।

कर्नाटक के अलुर में पहले क्वार्टर फाइनल में सेंट्रल ने ईस्ट जोन पर 124 रन की बढ़त बना ली है। बेंगलुरु में जारी दूसरे क्वार्टर फाइनल में नॉर्थ जोन ने 540 रन पर अपनी पहली पारी डिक्लेयर की। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक नार्थ ईस्ट जोन ने 65 रन तक 3 विकेट गंवा दिए, टीम अब भी 475 रन से पिछड़ रही है।

QF-1: ईस्ट जोन 122 रन पर सिमटा

दूसरे दिन ईस्ट जोन ने 32/2 के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाई। लेकिन सुदीप कुमार घरामी (27 रन) और शहबाज नदीम (17 रन) जल्दी आउट हो गए। सुदीप ने पहले दिन के स्कोर में 8, जबकि नदीम ने 11 रन जोड़े। इन दोनों के बाद रियान पराग ने पारी संभाली, लेकिन 33 रन बनाकर वह भी आउट हो गए। उनके अलावा मणिशंकर मुरासिंह ने 30 रन बनाए।

ईस्ट जोन की टीम 122 रन पर ऑलआउट हो गई, इस तरह सेंट्रल जोन को पहली पारी में 60 रन की बढ़त मिली। सेंट्रल जोन से तेज गेंदबाज आवेश खान और स्पिनर सौरभ कुमार ने 3-3 विकेट लिए। शिवम मावी को दो और यश ठाकुर को एक विकेट मिला, जबकि एक बैटर रनआउट हुआ।

दूसरी पारी में सेंट्रल जोन- 64/0

पहली पारी में 60 रन की बढ़त लेने के बाद सेंट्रल जोन ने स्टंप्स तक बगैर नुकसान के 64 रन बना लिए। ओपनर हिमांशु मंत्री 25 और विवेक सिंह 34 रन बनाकर नाबाद लौटे। टीम की कुल बढ़त 124 रन हो चुकी है। सेंट्रल जोन पहली पारी में 182 रन पर ऑलआउट हो गई, यहां ईस्ट जोन के मणिशंकर मुरासिंह ने 5 विकेट लिए थे।

QF-2: नार्थ जोन से 3 प्लेयर्स के शतक

बेंगलुरु में क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन नार्थ जोन ने अपनी पहली पारी 540/8 के स्कोर पर घोषित की। निशांत सिंधु ने 150 और हर्षित राणा ने 122 रन बनाए। पुलकित नारंग ने भी 46 रन का योगदान दिया। टीम के लिए पहले दिन ध्रुव शोरे (135 रन) ने शतक जमाया था।

नॉर्थ ईस्ट जोन से फेरोइजाम जोतिन, एल किशन सिंघा और इमलिवाटी लेम्तुर को 2-2 विकेट मिले।

नार्थ ईस्ट जोन को शुरुआती झटके

540 रन के जवाब में खेलने उतरी नार्थ ईस्ट जोन को शुरुआती झटके लगे। टीम ने 65 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए। ओपनर किशन 5 और जोसेफ लालथिंखुमा 4 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, कप्तान रंगसेन ने 15 रन बनाकर अपना विकेट गंवाया। नॉर्थ जोन से बलतेज सिंह, सिद्धार्थ कौल और हर्षित राणा को एक-एक विकेट मिला।