आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म ‘आरट्टू’ का फनी रिव्यू बनाकर चर्चा में आए साउथ के मूवी रिव्यूअर संतोष वारके की पिटाई हो गई है। संतोष हाल ही में रिलीज हुई मलयालम फिल्म ‘विदिन सेकंड्स’ का रिव्यू करने कोच्चि स्थित एक थिएटर पहुंचे थे। यहां पब्लिक ने उनके रिव्यू पर असहमति जताते हुए उन्हें घेरकर उनकी पिटाई कर दी। संतोष पर आरोप है कि वे फिल्म को बिना देखे उसके बारे में नेगेटिव रिव्यू दे रहे थे।
पीटने के बाद भीड़ ने थिएटर से बाहर निकाला
इस घटना का वीडियो फुटेज वायरल है जिसमें भीड़ संतोष को पीटती हुई नजर आ रही है। वीडियो में संतोष पहले तो लोगों को समझाने की कोशिश करते हैं, फिर वे हाथ जोड़कर माफी मांगने लगते हैं। इस दौरान भीड़ में मौजूद कई लोगों ने संतोष को मारा और उनके साथ धक्का-मुक्की की। बाद में उन्हें थिएटर से बाहर निकाल दिया गया।
एक्ट्रेस नित्या मेनन ने लगाया था हैरेसमेंट का आरोप
इससे पहले संतोष पर एक्ट्रेस नित्या मेनन ने भी कई गंभीर आरोप लगाए थे। नित्या का कहना था कि संतोष उन्हें और उनके पेरेंट्स को 6 साल से परेशान कर रहे थे। संतोष ने यह बयान दिया था कि वे नित्या को पसंद करते हैं और उनसे शादी करना चाहते हैं।
‘आरट्टू’ का फनी रिव्यू करके चर्चा में आए
संतोष अपने फैंस के बीच ‘अराटानन’ के नाम से जाने जाते हैं। पिछले साल रिलीज हुई मोहनलाल की फिल्म ‘आरट्टू’ का फनी रिव्यू बनाकर वे चर्चा में आए थे। उन्हें साउथ के कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्म रिव्यूअर के तौर पर भी पहचाना जाता है।