BCCI ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी 20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है . सीरीज का पहला टी20 मैच 3 जनवरी को खेला जाएगा. श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को नहीं चुना गया है. जानिए पंत चोटिल हैं या उन्हें ड्रॉप किया गया…

भारतीय टीम को नए साल के पहले ही हफ्ते में अपने घर में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 की सीरीज खेलना है. इसके लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. मगर इसमें बोर्ड के एक फैसले ने सभी को चौंकाया है. वह फैसला स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम से बाहर करना है.  पंत को श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 दोनों ही सीरीज में नहीं चुना गया है. बड़ी बात यह भी है कि बीसीसीआई ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में पंत को बाहर करने का भी कोई कारण स्पष्ट नहीं किया है. ऐसे में फैन्स के मन में यह सवाल उठने लगे कि पंत को ड्रॉप किया गया है या वह चोटिल हैं, जिस कारण सेलेक्शन नहीं हुआ?