सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मध्यप्रदेश के छतरपुर में मंगलवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। यह हादसा नेशनल हाईवे-39 पर कदारी के पास हुआ, जब एक श्रद्धालुओं से भरा ऑटो ट्रक में जा घुसा। मृतकों में एक डेढ़ साल की बच्ची और उसके पिता भी शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के महोबा रेलवे स्टेशन से 13 श्रद्धालुओं का एक समूह बागेश्वर धाम जा रहा था। सुबह करीब 5 बजे, ऑटो का ड्राइवर झपकी लगने के कारण ट्रक से टकरा गया। हादसे में ऑटो ड्राइवर प्रेम नारायण कुशवाहा, जनार्धन, मनु श्रीवास्तव, नन्हे, गोविंद, लालू, और डेढ़ साल की अंशिका की मौत हो गई।
घायलों में मोनू (25), अंशिका (8), अनु (10), संगीता (50), हरीश (20), और रामसंही (36) शामिल हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है।
अंशिका की मां संगीता यादव को अभी तक इस दर्दनाक हादसे की जानकारी नहीं दी गई है। संगीता ने बताया कि उनका परिवार लखनऊ से बागेश्वर धाम जा रहा था, जहां उनकी बेटी का मुंडन संस्कार होना था।
पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे की वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
मध्यप्रदेश के छतरपुर में मंगलवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। यह हादसा नेशनल हाईवे-39 पर कदारी के पास हुआ, जब एक श्रद्धालुओं से भरा ऑटो ट्रक में जा घुसा। मृतकों में एक डेढ़ साल की बच्ची और उसके पिता भी शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के महोबा रेलवे स्टेशन से 13 श्रद्धालुओं का एक समूह बागेश्वर धाम जा रहा था। सुबह करीब 5 बजे, ऑटो का ड्राइवर झपकी लगने के कारण ट्रक से टकरा गया। हादसे में ऑटो ड्राइवर प्रेम नारायण कुशवाहा, जनार्धन, मनु श्रीवास्तव, नन्हे, गोविंद, लालू, और डेढ़ साल की अंशिका की मौत हो गई।
घायलों में मोनू (25), अंशिका (8), अनु (10), संगीता (50), हरीश (20), और रामसंही (36) शामिल हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है।
अंशिका की मां संगीता यादव को अभी तक इस दर्दनाक हादसे की जानकारी नहीं दी गई है। संगीता ने बताया कि उनका परिवार लखनऊ से बागेश्वर धाम जा रहा था, जहां उनकी बेटी का मुंडन संस्कार होना था।
पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे की वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।