आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : गुरुवार को मुंबई एयरपोर्ट पर सितारों का जमावड़ा देखने को मिला। बीते दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल, सोनल चौहान, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे को एयरपोर्ट पर स्टाइलिश लुक में देखा गया।
शहनाज गिल- भूमि पेडनेकर
शहनाज गिल और भूमि पेडनेकर दोनों मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। बता दें, इन दिनों दोनों एक्ट्रेसेस अपनी अपकमिंग फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के लिए चुना गया है।
फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए शहनाज और भूमि मुंबई से रवाना हुई हैं। इस दौरान दोनों ने एयरपोर्ट पर मैचिंग पिंक स्वेटशर्ट पहनी थी। हमेशा की तरह शहनाज ने एयरपोर्ट पर स्माइल करते हुए पैपराजी को पोज भी दिए।
अनन्या पांडे
अनन्या पांडे को भी मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान अनन्या नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं। उनका लुक काफी कैजुअल था। एक्ट्रेस ने ग्रीन ट्रैक सूट पहना हुआ है।
सोनल चौहान
सोनल चौहान को भी एयरपोर्ट पर स्टाइलिश लुक में देखा गया। सोनल ने व्हाइट पैंट के साथ व्हाइट हाफ जैकेट पहनी हुई है, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। इस लुक के साथ उन्होंने गॉगल्स भी लगा रखे हैं। उन्होंने एयरपोर्ट पर पैपराजी को पोज भी दिए।