भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर होगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान में खेला जाएगा. इस टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भी भारत पहुंच चुकी है और इस समय बेंगलुरु के समीप अलूर क्रिकेट ग्राउंड में अभ्यास कर रही है जिसके बाद टीम 6 फरवरी को नागपुर के लिए रवाना होगी.
वहीं इसी बीच भारतीय टीम के खिलाड़ी भी नागपुर पहुंचने शुरू हो गए हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और लोकेश राहुल भी अब टीम के साथ जुड़ चुके हैं. बता दें कि लोकेश राहुल और विराट कोहली का टेस्ट फॉर्मेट में इस समय काफी अच्छा फॉर्म देखने को नहीं मिला है.
बांग्लादेश के खिलाफ दिसंबर 2022 में खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली जहां कुल 45 रन ही बनाने में कामयाब हो सके थे, वहीं लोकेश राहुल के बल्ले से कुल 57 रन देखने को मिले थे. हालांकि इन दोनों ही खिलाड़ियों का फॉर्म श्रीलंका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के दौरान काफी शानदार देखने को मिला था.
राहुल को निभानी पड़ सकती है विकेटकीपर की भूमिका
4 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के उप-कप्तान लोकेश राहुल को विकेटकीपर की भूमिका भी दी जा सकती है. दरअसल दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट होने की वजह से वह लंबे के लिए टीम इंडिया से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में भारतीय टीम के पास विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर सबसे बेहतर विकल्प के रूप में लोकेश राहुल मौजूद हैं.
वहीं श्रेयस अय्यर का भी पहले टेस्ट मैच से बाहर होने के बाद टीम मैनेजमेंट कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल को ओपनिंग की जिम्मेदारी दे सकती है. ऐसी स्थिति में लोकेश राहुल को मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर मौका मिल सकता है. वहीं इस टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय टीम को जो एक राहत भरी खबर मिली वह लंबे से अनफिट होने की वजह से टीम से बाहर चल रहे रवींद्र जडेजा का फिर से फिट होकर वापसी करना.