ट्विटर (Twitter) के नए बॉस एलन मस्क (Elon Musk) इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। ट्विटर को आधिकारिक तौर पर पेड करने से लेकर कई अन्य ट्वीट्स की वजह से खबरो में हैं। वहीं इस बीच पॉर्न स्टार जॉनी सिन्स (Johnny Sins) ने एलन मस्क (Elon Musk) से स्पेस में एडल्ट फिल्म (Adult Film) शूट करने के लिए मदद मांगी है। हालांकि जॉनी ने ये बात मजाकिया अंदाज में कही है। लेकिन जॉनी की स्पेस में पोर्न फिल्म (Porn Movies) शूट करने की ये बात सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई है।

स्पेस में एडल्ट फिल्म शूट करना चाहते जॉनी
दरअसल बीते कुछ वक्त में पॉर्न इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है। ये कहना गलत नहीं होगा कि ये तेजी से फैल रही है। ऐसे में पोर्न फिल्ममेकर्स और एक्टर्स अलग अलग लोकेशन्स पर फिल्में शूट करना चाहते हैं, ताकि व्यूअर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ा सकें। ऐसे में पोर्न फिल्म एक्टर जॉनी सिन्स ने वाइस (VICE) से बातचीत में कहा कि उनका ड्रीम है कि वो स्पेस में एडल्ट फिल्म शूट करने वाले पहले एक्टर बनें।

एलन करेंगे सपोर्ट!
जॉनी ने कहा, ‘ये काफी कूल होगा, मैं स्पेस पहला परफॉर्मर बनना चाहूंगा। जब स्पेस जाने का कैंपन लॉन्च हुआ था तो किसी ने ऐसा सोचा भी नहीं था, लेकिन अब कमर्शियल फ्लाइट्स से जा रहे हैं। तो मुझे लगता है कि ये कमाल का होगा और इसे जल्दी ही होना होगा।’ इसके बाद जॉनी ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘मुझे लगता है कि एलन मस्क जरूर इस में सपोर्ट करेंगे। ये स्पेस एक्स के लिए बेहतरीन प्रमोशन होगा।’