आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंग्लैंड के जेसन रॉय को टीम में शामिल किया है। KKR ने जेसन रॉय को IPL 2023 के लिए 2.8 करोड़ रुपए में साइन किया है। KKR के श्रेयस अय्यर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं जबकि बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने सीजन के लिए अपनी अनुपलब्धता की पुष्टि की है।

शाकिब के मुताबिक, उन्हें अभी बांग्लादेश की ओर से आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना है। इसके बाद व्यक्तिगत कारणों की वजह से वह इस साल टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे। दूसरी ओर KKR और बांग्लादेश टीम के खिलाड़ी लिटन दास भी आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के बाद ही KKR के कैंप को जॉइन करेंगे।

आखिरी बार सनराइजर्स हैदराबाद से खेले थे जेसन रॉय

जेसन रॉय इससे पहले 2017 और 2018 सीजन में हिस्सा लिया था, आखिरी बार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 2021 सीजन में खेलते नजर आए थे। साल 2021 में उन्होंने पांच मैच खेले, जिसमें एक अर्धशतक सहित 150 रन बनाए। 32 साल के खिलाड़ी ने इंग्लैंड के लिए 64 T20I खेले हैं, जिसमें 8 अर्द्धशतक के साथ 137.61 के स्ट्राइक रेट से 1522 रन बनाए हैं।