आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: जिंदगी का हर दिन एक नई सीख देता है और मैं हर प्रोजेक्ट और उससे जुड़े इंसानों से कुछ नया ही सीखती हूं। यह कहना है बॉलीवुड की यंग और टैलेंटेड सिंगर सिरीशा भागवतला का।
फिल्म ‘कला’ के गाने ‘जाने बलमा घोड़े पे क्यों सवार है’ से फेमस हुईं सिरीशा हमेशा से प्लेबैक सिंगर रहीं। मगर, हाल ही में उनकी पहली एल्बम ‘तन्हा’ रिलीज हुई। बतौर सिंगर उनका सफर आसान नहीं रहा। कई साल तक कई भाषाओं में कोसर और डुएट सॉन्ग गाने के बाद उन्हें ‘कला’ में पहला साेलो और हिंदी का पहला गाना गाने का मौका मिला।
‘ये मैं हूं’ में आज जानिए सिरीशा भागवतला की सफलता का सफर:
साढ़े 3 साल की उम्र से कर्नाटक म्यूजिक सीखने लगी
मैं छत्तीसगढ़ के रायपुर में पैदा हुई। हालांकि, मैं साउथ इंडिया से हूं। मेरे पापा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर हैं। 8 साल की उम्र में मेरी फैमिली आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में शिफ्ट हुई। शायद इसलिए तेलुगु के साथ मैं हिंदी भी जानती हूं।
मेरे पापा हिंदी और तेलुगु में कविता और कहानियां लिखते हैं। मां-पापा भी गाते हैं, लेकिन वह प्रोफेशनल सिंगर नहीं हैं।
मेरे घर में म्यूजिक का इतना क्रेज है कि बचपन से ही मेरे घर की सुबह म्यूजिक के साथ शुरू होती।
जब मैं साढ़े 3 साल की थी, तब से मैंने कर्नाटक म्यूजिक सीखना शुरू कर दिया था।
मां की चाहत ने बनाया सिंगर
आज अगर मैं सिंगर हूं तो मां के देखे गए सपने की बदौलत। वह हमेशा से चाहती थीं कि मैं संगीत की दुनिया में नाम कमाऊं और गायिका बनूं। वह सुबह मुझे कान के पास रेडियो बजाकर उठातीं। जब हम रायपुर में रहते थे तब मां ने एक तेलुगु चैनल पर एक रियलिटी शो का ऐड देखा। उन्होंने घरवालों की मदद से मेरी आवाज कैसेट में रिकॉर्ड की और चैनल को भेज दिया।
चैनल को मेरी आवाज इतनी पसंद आई कि मुझे 8 साल की उम्र में तेलुगु के एक रियलिटी शो में हिस्सा लेने का मौका मिला जिसकी मैं विनर भी रही।
मिडिल क्लास जिंदगी गुजारने का ही सोचा था
मैं एक मिडिल क्लास फैमिली की लड़की हूं। 8 साल की उम्र में गाना जरूर गाने लगी, लेकिन घर वालों ने पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान दिया।
पापा सरकारी नौकरी में हैं तो मैंने भी जॉब करने का प्लान किया था। म्यूजिक शौक रहा लेकिन कभी भी इसमें करियर बनाने का इरादा नहीं था। मैंने पढ़ाई के साथ-साथ तेलुगु में 2-3 म्यूजिक शो किए। इसके बाद कुछ साल के लिए ब्रेक ले लिया।