आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो ने कुछ महीनों पहले ही इंस्टाग्राम पर अपना डेब्यू किया है। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के जरिए एक्ट्रेस अक्सर फैंस के साथ अपने और दिलीप कुमार साहब से जुड़े किस्से साझा करती हैं। वहीं कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर सायरा ने अपनी फिल्म शागिर्द का गाना ‘कान्हा’ शेयर किया। सायरा ने बताया कि इस गाने को जन्माष्टमी के दिन शूट किया गया था। एक्ट्रेस ने कहा कि इस गाने का कनेक्शन दिलीप साहब और उनकी कहानी से जुड़ा है।
सायरा बानो ने जन्माष्टमी पर किया दिलीप कुमार को याद
इंस्टाग्राम पोस्ट पर उन्होंने कहा- ‘मैं उन दिनों एक्टर नजीर हुसैन के साथ फिल्मिस्तान स्टूडियो में शूटिंग कर रही थी, वहीं नजीर चेन्नई में दिलीप कुमार के साथ फिल्म ‘राम और श्याम में भी काम कर रहे थे। सायरा ने आगे कहा- ‘नजीर साहब का शेड्यूल काफी बिजी था, उनके पास डेट्स नहीं थीं। इस कारण वह रात में हमारी फिल्म की शूटिंग करते और दिन में दिलीप कुमार के साथ काम करते। नजीर साहब मुझे अपने परिवार के किसी सदस्य की तरह मानते थे। उनके साथ सेट पर एक अच्छा वक्त बीतता था।’
सायरा ने सुनाया फिल्म शागिर्द का किस्सा
जन्माष्टमी का जिक्र करते हुए सायरा ने आगे लिखा- जन्माष्टमी की रात हम शूटिंग कर रहे थे। मैं भगवान कृष्ण जी की मूर्ति के सामने खड़ी होकर लता जी की आवाज में गए इस भजन को गा रही थी। तभी मैंने अचानक नजीर साहब की तरफ मुस्कुराते हुए देखा और कहा कि क्या आप मेरा एक काम करेंगे।’
नजीर हुसैन ने दिलीप साहब तक पहुंचाई थी सायरा के दिल की बात
सायारा ने आगे लिखा- मैंने नजीर साहब से कहा कि आप दिलीप साहब के साथ काम कर रहे हैं। आप बहुत लकी हैं, जो आपको उनके साथ काम करने का मौका मिला। क्या आप उनसे एक गुजारिश करेंगे। उन्हें कहिएगा कि सायरा आपके साथ काम करने के लिए बहुत बेताब हैं। अगर वो मेरे साथ काम नहीं करना चाहते, तो उनसे कहिएगा कि वो मुझसे शादी कर लें। ये सुनकर पहले नजीर साहब हैरान हो गए और फिर हंसने लगे।’
दिलीप साहब एक गुड़िया है जो आपकी दीवानी है: नजीर हुसैन
किस्सा बताते हुए सायरा ने आगे कहा- ‘नजीर साहब अगली सुबह मद्रास (चेन्नई) गए और उन्होंने मेरी कही बात दिलीप साहब को बताई। अगली शाम फिर नजीर साहब मेरे साथ शूटिंग करने के लिए शागिर्द के सेट पर आए। उन्होंने बताया कि मेरा मैसेज दिलीप साहब तक पहुंच गया है। नजीर साहब ने उनसे कहा था- ‘दिलीप साहब एक गुड़िया है जो आपकी दीवानी है।’