आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एक्टर प्रकाश राज ने हाल ही में चंद्रयान 3 मिशन का मजाक उड़ाते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी। अब इस मामले में उनके ऊपर कर्नाटक के बगलकोट जिले के पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज हो गई है।
प्रकाश के खिलाफ यह FIR हिंदू संगठन के लीडर्स ने दर्ज करवाई है। संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रकाश के खिलाफ उचित एक्शन की मांग की है।
प्रकाश ने शेयर किया था यह पोस्ट
वेटरन एक्टर ने रविवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर एक फोटो शेयर किया था। इस कैरीकैचर में एक आदमी लुंगी और शर्ट पहने चाय डाल रहा था। इसे शेयर करते हुए प्रकाश ने लिखा था, ‘चंद्रयान से पहला फोटो सामने आया है.. #VikramLander #justasking.’
यूजर्स ने जमकर किया था ट्रोल
इस पोस्ट को शेयर करने के बाद कई यूजर्स ने प्रकाश को जमकर ट्रोल किया था। कुछ यूजर्स ने तो उनकी नेशनलिटी तक पर सवाल उठाए थे। लोगों का कहना था कि चंद्रयान 3 देश के गर्व से जुड़ा हुआ है।
हालांकि, ट्रोल होने के बाद प्रकाश ने खुद को दो ट्वीट के जरिए डिफेंड किया था लेकिन यह उनके काम नहीं आया।
बोले- नफरत को नफरत ही दिखेगी
प्रकाश ने पहला ट्वीट शेयर करते हुए लिखा था, ‘नफरत को सिर्फ नफरत ही दिखाई देती है। मैं आर्मस्ट्रॉन्ग के दौर के एक जोक का रेफरेंस दे रहा था। अपने केरल के चायवाले को सेलिब्रेट कर रहा था… पर ट्रोलर्स को कौन सा चायवाला नजर आया? अगर आपको मजाक समझ ना आए तो मजाक आप पर ही होता है.. ग्रो अप..’
मलयाली चायवाले की कहानी शेयर की
वहीं दूसरे ट्वीट में एक्टर ने लिखा, ‘अटेंशन जो लोग सिर्फ एक चायवाले को जानत हैं उनके लिए मैं गर्व के साथ हमारे मलयाली चायवाले की कहानी शेयर कर रहा हूं जो हमें 1960 के दौर से इंस्पायर कर रहा है। एजुकेटेड होना चाहते हैं तो प्लीज पढ़ें।’
प्रकाश राज ने इस पोस्ट के साथ नील आर्मस्ट्रॉन्ग और मलयाली चायवाले की कहानी भी शेयर की।