आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : डियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार के आखिरी मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 विकेट से हरा दिया। चेपॉक स्टेडियम में CSK के आखिरी लीग मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नई टीम ने दर्शकों को जर्सी और टेनिस की बॉल बांटी।

मैच के बाद सुनील गावस्कर और रिंकू सिंह ने धोनी से ऑटोग्राफ लिया। मैच में मथीश पथिराना ने नीतीश राणा का आसान कैच छोड़ दिया। चेन्नई ने 10 गेंद के अंदर 3 विकेट गंवाए और रिंकू डायरेक्ट हिट पर रनआउट हो गए। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स और उनका मैच पर इम्पैक्ट इस खबर में हम जानेंगे…

पहले देखें गावस्कर ने मांगे धोनी से ऑटोग्राफ, उसके बाद धोनी ने रिंकू को टी शर्ट पर दिया अपना ऑटोग्राफ।

  1. धोनी से गावस्कर ने मांगे ऑटोग्राफ

IPL का 16वां सीजन खिलाड़ियों के परफॉरमेंस से ज्यादा अब तक स्टार खिलाड़ियों के बीच इगो क्लैश, तू तू-मैं मैं, छींटाकशी, स्लेजिंग, तनातनी और जूता दिखाने जैसे आरोपों के लिए ज्यादा चार्चित रहा। इस बीच रविवार को सुनील गावस्कर और महेंद्र सिंह धोनी एक फ्रेम में आए और कुछ ही पल में जो कहानी बन गई, वो भी अर्से तक याद की जाएगी। इसे याद रखना और बार-बार दुहराना क्रिकेट और आईपीएल के लिए भी अच्छा है। दरअसल रविवार को डबल हेडर का दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के चेन्नई के चेपक स्टडियम में खेला गया। इस मैच में कोलकाता ने चेन्नई को हराकर प्ले ऑफ में अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा।

वहीं चेपक स्टेडियम में IPLके 16वें सीजन का आखिरी मैच था। मैच के बाद CSK कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जर्सी और टेनिस बॉल दर्शकों को बांट कर उनका शुक्रिया अदा कर रहे थे। उसी बीच कमेंटेटर और पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर भागते हुए आए और धोनी से कुछ बात करने लगे। उसके बाद उन्होंने अपने टी शर्ट की तरफ इशारा कर धोनी से ऑटो ग्राफ देने के लिए महा। धोनी भी उनके टी शर्ट पर माही लिखा।

गावस्कर को जैंटलमैन्स गेम (क्रिकेट) के सबसे बड़े ब्रांड एंबेसडर के तौर पर देखा जाता है। वे टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार बनाने वाले पहले क्रिकेटर रहे हैं। वहीं उन्होंने अपने करियर में कभी भी अंपायर के फैसले पर ऊंगली नहीं उठाई। कहा जाता है कि गावस्कर आउट होने के बाद खुद ही पवेलियन लौट जाते थे। जबकि धोनी को कूल कप्तान के तौर पर भी जाना जाता है। मैच खत्म होने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने अपने शर्ट पर धोनी का ऑटोग्राफ लिया। उनसे पहले प्लेयर ऑफ द मैच रिंकू सिंह ने भी अपनी KKR की जर्सी पर धोनी से ऑटोग्राफ लिया।

  1. धोनी ने रिंकू के टी-शर्ट पर दिया ऑटोग्राफ

मैच के बाद रिंकू सिंह धोनी के पास गए और टी शर्ट पर ऑटोग्राफ लिया। इससे पहले रिंकू सिंह ने CSK से KKR की जीत में अहम रोल निभाया। उन्होंने 54 रन की पारी खेली। रिंकू ने कैप्टन नीतीश राणा के साथ 99 रन की पार्टनरशिप की और मैच पलट दिया। रिंकू को IPLके इस सीजन में आखिरी ओवरों में आकर KKR के लिए फीनिशर की भूमिका को बखूबी निभाया है। क्रिकेट विशेषज्ञ इन्हें टीम इंडिया के भविष्य के फीनिशर के तौर पर देखा जाता है। वहीं धोनी को इंटरेशनल क्रिकेट में हमेशा बेस्ट फीनिशर माना गया।