आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : इन दिनों देओल फैमिली के पास जश्न मनाने के डबल रीजन हैं। जहां एक तरफ वेटरन एक्टर धर्मेंद्र की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने वर्ल्ड वाइड 300 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। वहीं दूसरी तरफ उनके बेटे सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। इन सबके बीच धर्मेंद्र ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को बॉलीवुड में कभी उनका ड्यू क्रेडिट नहीं मिला।
हमारा परिवार कभी अपनी मार्केटिंग नहीं करता
TIme Now को दिए एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने कहा कि वो और उनके दोनों बेटे सनी और बॉबी देओल अपनी मार्केटिंग नहीं करते। धर्मेंद्र को लगता है कि ना सिर्फ वो और सनी बल्कि बॉबी भी अपने लिए काफी अच्छा काम कर रहे हैं। इसके बावजूद भी उनके परिवार के काम को कोई स्वीकार नहीं करता।
फैंस के दम पर टिका है देओल परिवार
धर्मेंद्र ने आगे कहा, ‘मेरे परिवार को कभी उसका ड्यू नहीं मिला। हमारा परिवार फैंस के प्यार के दम पर टिका हुआ है। इंडस्ट्री में कभी मुझे भी मेरे काम के लिए याद नहीं किया। 1969 में रिलीज हुई मेरी फिल्म ‘सत्यकाम’ के लिए भी मुझे कभी कोई अवॉर्ड नहीं मिला।
वर्क फ्रंट की बात करें तो धर्मेंद्र जल्द ही शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगे। वहीं बॉबी देओल, रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ में विलेन के रोल में होंगे। इसके अलावा सनी देओल इन दिनों हालिया रिलीज ब्लॉकबस्टर ‘गदर 2’ की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं।