आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : गदर-2 ने शुक्रवार को 7.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म का टोटल कलेक्शन 426.20 करोड़ हो गया है। शनिवार और रविवार को कमाई बढ़ सकती है।
फिल्म अब तीसरे वीक मे भी सफलता पूर्वक रन कर रही है। हालांकि शुक्रवार को आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल -2 रिलीज हुई है। इससे गदर-2 की कमाई में हल्की कमी देखी जा सकती है।
ड्रीम गर्ल- 2 ने भी अच्छी ओपनिंग ली है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 10.69 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
बॉलीवुड फिल्मों ने फिर पकड़ी कमाई की रफ्तार
ऐसा लगता है कि बॉलीवुड फिर से रिवाइव कर गया है। पिछला तीन साल हिंदी फिल्मों के लिए बेहतर नहीं रहा है। फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई के लिए तरस रही थीं। हालांकि इस साल टेबल टर्न हो गया है।
पठान से लेकर गदर-2 तक, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से द केरला स्टोरी तक, इन सभी फिल्मों ने तगड़ी कमाई की है। अब आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत कर दी है।
अगले महीने शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज हो रही है। अगर रिस्पॉन्स अच्छा रहा तो फिल्म आराम से 300 करोड़ रुपए तक का कलेक्शन कर सकती है।
तीसरे वीकेंड पर गदर-2 की कमाई में उछाल देखने को मिल सकती है
शनिवार और रविवार को गदर-2 की कमाई में उछाल देखने को मिल सकती है। फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्ते हो गए हैं, अभी भी इसका क्रेज कम नहीं हुआ है। फिल्म 4000 स्क्रीन पर चल रही है, फिर भी इसकी कमाई नई फिल्मों के मुकाबले बेहतर है।
गदर-2 अगले दो दिनों में KGF-2 (हिंदी वर्जन) के रिकॉर्ड को तोड़कर तीसरी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन जाएगी। KGF-2 ने 434.70 करोड़ रुपए का लाइफ टाइम कलेक्शन किया था। बाहुबली-2 और पठान के रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए गदर-2 को अभी भी 100 करोड़ कमाने होंगे।
गदर-2 का कलेक्शन अब तक
पहले दिन – 40.1 करोड़
दूसरे दिन- 43.08 करोड़
तीसरे दिन- 51.7 करोड़
चौथे दिन- 38.7 करोड़
पांचवें दिन- 55.4 करोड़
छठे दिन- 32.37 करोड़
सातवें दिन- 23.28 करोड़
आठवें दिन- 20.5 करोड़