आईटीडीसी न्यूज़/खेल डेस्क-एमपी/रिपोर्ट- वरुल चतुर्वेदी

 

ऑस्कर 2022 में कुछ ऐसा हुआ जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी,एक घटना ने विश्व को दो अलग-अलग हिस्सों में बाट दिया।

दरसल हुआ यह ऑस्कर के 2022 के पुरस्कारों की घोषणा हो रही थी, जिसमे फ़िल्मी दुनिया के दिग्गज कलाकार मौजूद थे, अक्सर ऐसे कार्यक्रमों को अनोखा एवं अधिक तौर पर दर्शनीय बनाने के लिए शो का होस्ट मजाकिया ढंग से वहाँ उपस्थित हर किसी पर अलग-अलग मजाकिया टिपण्णी करता है और अपने अंदाज़ से कार्यक्रम में कॉमेडी का तड़का लगाता है जिससे कार्यक्रम की दर्शनीयता बड़ जाए और हर कोई कार्यक्रम का लुत्फ़ उठा सके.

 

क्या है मामला?

इस साल ऑस्कर्स को अमेरिका के मशहूर कमिडियन और प्रेजेंटर क्रिस रॉक होस्ट कर रहे थे.

क्रिस ने बाकियो की ही तरह सामने बैठे विलस्मिथ की ओर रुख किया और उनकी पत्नी जेडापिंकेट स्मिथ के गंजेपन पर एक जोक कर दिया। जोक के प्रतिक्रिया पर पहले तो विलस्मिथ के चेहरे पर एक मुस्कान थी मगर उनकी पत्नी जेडा असहज और चिंतित दिखाई दी.

कुच ही पल में पत्नी की असहजता के बीच विल अपनी जगह से उठे और मंच पर रॉक की तरफ बढ़ने लगे बाकी सभी दर्शको सहित रॉक को भी यह लगा कि उनका जोक इतना मजेदार था कि स्मिथ स्टेज पर आकर उनकी तारीफ करेंगे मगर उसके बाद कुछ ऐसा हुआ जो ऑस्कर के स्टेज पर पहले कभी नहीं हुआ, जिसने सबको हैरान कर दिया और इस साल वह एक घटना ऑस्कर के विजेताओं से ज़्यादा सुर्ख़ियों में रही.

उनकी पत्नी के ऊपर जोक करने के लिए उन्होंने स्टेज पर होस्ट क्रिस रॉक को एक थप्पड़ जड़ दिया और बिना कुछ कहे वापस अपनी सीट की तरफ बड़ गये। क्रिस भी बाकियो की तरह इस घटना पर अचंभित हो गये थे मगर स्टेज पर होने के कारण उन्होंने इंप्रोवाइज करके स्थिति सामान्य है और वह विल की प्रतिक्रिया को मज़ाक में ले रहे है ऐसा अभिनय करने की कोशिश की मगर उनका गुस्सा उनके चेहरे पर साफ़ नज़र आरहा था.

इस साल 24वें अकैडमी अवॉर्ड सैरेमनी का आयोजन डॉब्ली थिएटर में हुआ.

ड्रामा नहीं हक़ीकत

वहाँ उपस्थित सभी दर्शको को पहले लगा की यह  एक ड्रामा था मगर स्टेज से चलकर अपनी सीट पर तुरंत बैठने के बाद जब विल ने चिल्लाकर रॉक से अभद्र भाषा इस्तेमाल करते हुआ कहा कि अब कभी उनकी पत्नी का नाम अपने मुंह से लेने की सोचे भी ना, सबको यह यक़ीन हो गया की यह कोई पूर्व नियोजित ड्रामा नहीं है.

आखिर क्यों इतना गुस्सा?

सवाल यह है की एक मज़ाक से विलस्मिथ इतना क्यों नाराज़ हो गये के उन जैसे मशहूर और सज्जन पुरुष ने सभी केसामने ऐसा विवादीत और हिंसक बर्ताव किया?

इस घटना का दूसरा पहलु ही सवाल का जवाब है, दरअसल विलस्मिथ की पत्नी जेडापिंकेट को Alopecia Areata नामक बीमारी है जो कॉमन ऑटो इम्यून कंडीशन है. इस बीमारी में पीड़ित के बाल झड़ने लगते हैं और कई बार वो पूरी तरह से गंजा हो जाता है. जानकारों के मुताबिक, इस बीमारी में पीड़ित अपने सारे बाल खो देता है और कई बार तो उसके पूरे शरीर के बाल झड़ जाते हैं.

अपनी पत्नी की पीड़ा को विल अच्छी तरीके से जानते है और इस वजह से उन्होंने मज़ाक को मज़ाक की तरह नहीं लिया और रॉक पर हाथ उठा दिया.

 

किस्मत की हवा कभी नरम कभी गरम

इस विवादित एवं चर्चित घटना के बाद विलस्मिथ को किंगरिचर्ड फ‍िल्म के लिए ऑस्कर से नवाजा गया है। रिनाल्डो मार्कस ग्रीन के निर्देशन में बनीं फिल्म किंगरिचर्ड में विलस्म‍िथ ने महान टेन‍िस प्लेयर्स वीनस व‍िल‍ियम्स और सेरेनाव‍िल‍ियम्स (वीनसविल्लियम्स-सेरेनाविल्लियम्स) के प‍िता रिचर्ड विल्लियम्स की भूम‍िका न‍िभाई है।

अपनी स्पीच में उन्होंने रॉक से और बाकी दर्शको से अपने बर्ताव के लिए माफ़ी भी मांगी, वहीं इमोशनल होकर वह स्टेज पर रोने लगे। उन्होंनेकहा-“मैं अकादमी से माफी मांगना चाहताहूं। मैं जोबा की नॉमिनेट हुए हैं उन लोगों से माफी मांगना चाहता हूं। मैं एक क्रेजी पिता की तरह लग रहा हूंं, जैसा उन्होंने रिचर्ड विलियम्स को लेकर कहा। लेकिन प्यार आपको क्रेजी चीजें करने को मजबूर कर देता है.

ब्रेक के दौरान डेनजल वॉशिंगटन और टाइलर पैरी, विल को समझाते नजर आए. डेनजल ने विलको गले लगाया और उन्हें शांत किया। विल इस दौरान बहुत इमोशनल हो गए थे.

 

उठे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सवाल?

बिलकुल हर घटना की तरह इसकी प्रतिक्रिया देते हुए भी लोग दो अलग अलग खेमो में बट गये.

एक तरफ़ लोगो को यह थप्पड़ जायज़ लगा और उन्होंने अपनी दलील होते हुए हर किसी से यह कहा की मज़ाक का एक दायरा होता है और उससे लांघना नहीं चाहिए वहीं दूसरी तरफ से लोगो ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को अपना स्तम्भ बनाकर इस घटना पर अपनी राय दी.

कई बॉलीवुड के सितारे जैसे कंगना रानौत, सलमान खान, वरुण धवन इतियादी ने विल स्मिथ के गुस्से को जायज़ बताया और उसका समर्थन किया वहीं दुनिया भर के अलग-अलग हास्य कलाकारों ने विल की कड़ी आलोचना की और इस घटना को लेकर कई सवाल खड़े किये.

 

विजेताओंसेज़्यादासुर्ख़ियोंमेंरहीयहघटना

ऑस्कर्स के इतिहास में पहली बार विश्व की जनता ऑस्कर्स के समाप्त होने के बाद विजेताओं की जगह इस घटना पर चर्चा कर रही है विलस्मिथ अवार्ड जीतने के बावजूद सुर्ख़ियों में तो थे मगर गलत कारणों से

कुछ ही समय में इस घटना के विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए और #WillSmith और #ChrisRock ट्रेंड करने लगे।

लेकिन जनता ने इस गंभीर घटना को अपनी रचनात्मकता के इस्तेमाल से मजाकिया बनाकर उस पर मीम बना कर खूब लुत्फ़ लिया.