आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : न्यूजीलैंड टीम के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन वर्ल्ड कप 2023 में खेलेंगे। उन्हें न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया जाएगा, ये जानकारी न्यूजीलैंड टीम ने दी है।

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, ‘केन ने अपने रिहैबिलिटेशन के लिए बहुत समर्पण किया है और उन्होंने क्रिकेट खेलने की कोशिश नहीं छोड़ी। हम उन्हें चुनने के बाद काफी खुश है। इसके अलावा एक अच्छी बात कि वह जल्दी या जबरदस्ती वापसी नहीं करना चाहते हैं। वह लंबे समय तक क्रिकेट खेलना चाहते हैं।’

स्टीड ने कहा, ‘हालांकि विलियमसन का चयन इस बात की गारंटी नहीं देता है कि वह पहले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे, लेकिन वो तेजी से रिकवरी रहे हैं।’

अगले ग्राफिक में देखिए वनडे में विलियमसन का परफॉर्मेंस…

विलियमसन ने अप्रैल में कराई थी सर्जरी

IPL 2023 के पहले मुकाबले (31 मार्च 2023) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ बाउंड्री लाइन पर कैच लेने की कोशिश में विलियमसन चोटिल हो गए थे। उनके दाएं घुटने में चोट लगी थी। इसके बाद वो पूरे लीग से बाहर हो गए थे। लीग से बाहर होने के बाद विलियमसन न्यूजीलैंड लौट गए और अप्रैल में उनकी सर्जरी हुई। IPL के इस सीजन में वो गुजरात टाइटन्स टीम के हिस्सा थे।

11 सितंबर को होगी न्यूजीलैंड टीम की घोषणा

भारत में खेले जाने वाले ICC वनडे वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा 11 सितंबर को होगी। 11 सितंबर को ऑकलैंड में एक कार्यक्रम में रखा जाएगा, जिसमें टीम की घोषणा की जाएगी। वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड अपने अभियान का शुरुआत 5 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ करेगा।

2019 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट थे विलियमसन

न्यूजीलैंड की टीम 2019 के वर्ल्ड कप में फाइनल तक पहुंची थी। विलियमसन प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे। उन्होंने 9 पारियों में 578 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक भी लगाया था।