आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल 30 अप्रैल को इजराइल के 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि होंगे। समारोह दिल्ली दूतावास में रविवार शाम 5:30 बजे होगा। मंत्री श्री पटेल रविवार को नई दिल्ली पहुँचेंगे। उल्लेखनीय है कि कृषि क्षेत्र में उन्नत इजराइली तकनीक से हरदा जिले के बोड़गाँव में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किया जा रहा है। राज्य शासन ने इसके लिये 35 हेक्टेयर भूमि भी देने के आदेश जारी कर दिये हैं।