कियारा ने अपनी शादी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे सिद्धार्थ के साथ नजर आ रही हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं। दोनों ने 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए हैं। कियारा और सिद्धार्थ की शादी में मीडिया अलाउड नहीं था। दोनों ने अपनी शादी के फंक्शन काफी प्राइवेट रखे थे। शादी के कुछ घंटों बाद कपल ने अपने वेडिंग फोटोज शेयर कर शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। इसी बीच कियारा ने अपनी शादी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे सिद्धार्थ के साथ नजर आ रही हैं।
सिड-कियारा का वेडिंग वीडियो
दुल्हन बनी कियारा उस वीडियो में बेहद की खूबसूरत लग रही हैं। कियारा ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कियारा दुल्हन लुक में सज-धजकर स्टेज पर एंट्री मारती हैं। कियारा डांस करते हुए सिद्धार्थ के पास पहुंचती हैं, वे सिद्धार्थ को दूल्हा बना देख, बड़ा ही प्यारा रिएक्शन देती हैं। वे इशारों-इशारों में कहती हैं बहुत अच्छे लग रहे हो। इसके बाद कियारा और सिद्धार्थ एक-दूसरे को वरमाला पहनाते हैं और फिर सबके सामने एक-दूसरे को किस करते हैं। तभी कपल पर फूलों की बारिश होती है। इस दौरान शादी में पहुंचे सभी मेहमान कपल को चीयर्स करते हैं।
कियारा की शानदार एंट्री
इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ कियारा ने कैप्शन में शादी की डेट 07.02.23 लिखी है। सिद्धार्थ और कियारा की इस वीडियो को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है। फैंस कमेंट सेक्शन में कपल को शादी की खूब बधाई दे रहे हैं। इससे पहले कियारा ने अपनी शादी के मंडप की फोटोज शेयर की थी। जिसमें दोनों कपल काफी खुश नजर आ रहे थे। कियारा ने इसके साथ कैप्शन में लिखा अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है। हम आगे की जर्नी के लिए आपका प्यार और आशीर्वाद चाहते हैं। बता दें कि कियारा और सिद्धार्थ ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में परिवार और करीबी लोगों की मौजूदगी में शादी की थी।