आज अपना 57वां बर्थडे मना रहे है सलमान खान बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. सलमान फिल्मों के अलावा भी कई तरह से कमाई करते हैं. वो कई लग्जरी गाड़ियों के भी मालिक हैं.

बॉलीवुड के ‘दबंग’ हीरो सलमान खान (Salman Khan) आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. सलमान 57 साल के हो गए हैं. भारत के सबसे बड़े सुपरस्टारों में से एक सलमान खान हजारों करोड़ की संपत्ति के मालिक (Salman Khan Net Worth) हैं. वो बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड अभिनेताओं में से एक हैं.

इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि सलमान खान बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक गैलेक्सी अपार्टमेंट की वैल्यू करीब 100 करोड़ है. इसके अलावा उनके पास पनवेल में एक फार्महाउस भी है, जो करीब 150 एकड़ में फैला हुआ है.

सलमान खान की फीस

रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान एक फिल्म के लिए 75 से 80 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं. इसके अलावा वो प्रॉफिट भी शेयर करते हैं. सलमान बिग बॉस शो होस्ट करने के लिए भी मोटी रकम लेते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबित बिग बॉस सीजन 16 को होस्ट करने के लिए सलमान ने 1000 करोड़ रुपये की फीस ली है.

अगर उनकी कुल नेटवर्थ की बात करें, तो सलमान खान करीब 2900 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.