आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जन खड़गे, पूर्व अध्यक्षद्वय सोनिया गांधी और राहुल गांधी की भावनानुसार मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशानुसार मप्र कांग्रेस कमेटी, पिछड़ा वर्ग विभाग के तत्वाधान में आगामी 15 जून 2023 से पूरे प्रदेश में ‘कमलनाथ संदेश यात्रा’ निकाली जायेगी। मप्र कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष दोमादर यादव ने बताया कि ‘कमलनाथ संदेश यात्रा’ का शुभारंम 15 जून को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एक समारोह के दौरान कमलनाथ द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जायेगा। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह और मप्र प्रभारी जे.पी. अग्रवाल सहित अनेक वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
यादव ने बताया कि उक्त कमलनाथ संदेश यात्रा का पहला चरण 12 दिवसीय होगा | जिसमें यात्रा भोपाल से प्रारंभ होकर रायसेन, विदिशा, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी होकर दतिया पहुंचेगी और दतियां में एक विशाल जनसभा के साथ प्रथम चरण का समापन होगा। इस यात्रा के दौरान लगभग 10 जिलो की 25 विधानसभाओं में 50 से अधिक स्थानों पर आमसभाएं होगी | जिसमें अभा कांग्रेस कमेटी के प्रभारी, सह प्रभारियों, वरिष्ठ नेताओं, स्थानीय नेताओं सहित बड़ी संख्या में पिछड़ा वर्ग विभाग के कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।