आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : पाकिस्तानी एक्ट्रेस नौशीन शाह ने हाल ही में कंगना रनोट के बारे में बात की। उन्होंने कंगना को कट्टर और चरमपंथी कहा। पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने बताया कि वो आज तक किसी भी भारतीय एक्टर से नहीं मिलीं हैं, लेकिन वह कंगना से एक बार जरूर मिलना चाहती है और उन्हें दो थप्पड़ भी मारना चाहती हैं। हालांकि, इंटरव्यू वीडियो में थप्पड़ शब्द को म्यूट कर दिया गया है, लेकिन नौशीन का इशारा साफ समझ आ रहा है।
दरअसल, नौशीन हाल ही में पाकिस्तानी यूट्यूब चैट शो ‘हद कर दी विद मोमिन साकिब’ में बतौर गेस्ट पहुंचीं थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय और पाकिस्तानी एक्टर्स को एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए।
उन्हें अपनी एक्टिंग और डायरेक्शन पर ध्यान देना चाहिए: नौशीन
कंगना के बारे में बात करते हुए नौशीन ने कहा- ‘जिस तरह से वह मेरे देश के बारे में बकवास कहती हैं, जिस तरह से वह पाकिस्तानी सेना के बारे में कहती हैं, मैं उनके साहस को सलाम करती हूं। शायद वह भूल जाती हैं कि वह किसी दूसरे देश के बारे में बात कर रही हैं। उन्हें अपने देश पर ध्यान देना चाहिए। अपनी एक्टिंग और अपने डायरेक्शन पर ध्यान देना चाहिए, उन्हें अपने विवादों और एक्स बॉयफ्रेंड्स पर फोकस करना चाहिए।
वो हमारी एजेंसियों के बारे में इतना कैसे जानती हैं: नौशीन
नौशीन ने कंगना पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जानना चाहेंगी कि एक्ट्रेस को पाकिस्तानी सेना और उनकी खुफिया एजेंसियों के बारे में इतनी जानकारी कैसे मिलती है। उन्होंने कहा- ‘कंगना भला कैसे जानती है कि पाकिस्तान में लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है? वो पाकिस्तानी सेना के बारे में इतना कुछ कैसे जानती हैं? वो हमारी एजेंसियों के बारे में इतना कैसे जानती हैं, बल्कि हमें इस बारे में पता नहीं होता है।’
गना एक शानदार और खूबसूरत एक्ट्रेस हैं: नौशीन
नौशीन ने आगे कहा- ‘कंगना एक शानदार और खूबसूरत एक्ट्रेस हैं, लेकिन जब दूसरे लोगों और देश का सम्मान करने की बात, तो वो इसमें बहुत बुरी हैं।’
बता दें कंगना हमेशा से सोशल मीडिया पर ग्लोबल और नेशनल पॉलिटिक्स पर अपनी राय रखती आई हैं। फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही चंद्रमुखी 2 में नजर आएंगी, जो अगले हफ्ते रिलीज होने वाली है। इसके अलावा एक्ट्रेस जल्द ही इमरजेंसी और तेजस में भी दिखाई देंगी।