रविवार का मैच जीतने के बाद टीम इंडिया ने दिल्ली के प्रधानमंत्री संग्रहालय का दौरा किया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में शानदार जीत के बाद भारतीय टीम ने दिल्ली में स्थित PM संग्रहालय (PM Sangrahalaya) का दौरा किया। पिछले साल 14 अप्रैल को दिल्ली के तीन मूर्ति मार्ग में स्थित ‘प्रधानमंत्री संग्रहालय’ का उद्घाटन हुआ था। यहां देश के प्रधानमंत्री रह चुकी हर शख्सियत के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। करीब ढाई साल में तैयार हुए इस म्यूजियम में 23 गैलरी बनाई गई हैं। यहां पहले प्रधानमंत्री से लेकर मनमोहन सिंह तक, हर प्रधानमंत्री के नाम एक गैलरी है, जो उनकी जीवन, उनकी राजनीतिक जिंदगी और बतौर प्रधानमंत्री उनके कार्यकाल की झलकियां देता है।

तीन मूर्ति मार्ग पर 10491 स्कावयर मीटर में 306 करोड़ की लागत से बना प्रधानमंत्री संग्रहालय देश के प्रधानमंत्रियों को समर्पित है और नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (एनएमएमएल) का हिस्सा है। यहां देश के पहले जवाहरलाल नेहरू से लेकर वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी तक 15 प्रधानमंत्रियों के बारे में पूरी जानकारी मुहैया कराई गई है।

कार्यकाल की झलकियां

यहां सभी प्रधानमंत्रियों के कार्यकाल से जुड़े पत्र, दस्तावेज, ऑडियो विजुअल मटीरियल, स्पीच,पर्सनल सामान आदि टेक्नोलॉजी के साथ पेश किए गए है। यहां एक ऑडियो गाइड भी रखी है, जो हिंदी, इंग्लिश समेत अलग अलग भाषाओं में है ताकि भाषा रुकावट ना बने। हर गैलरी के लिए प्रधानमंत्रियों के परिवार और एनएमएमएल से उनका कुछ पर्सनल सामान जैसे पत्र, घड़ी, पेन, गिफ्ट जैसे चीजें ली गईं।

यहां शाम को एक दिलचस्प लाइट एंड साउंड शो भी है, जो लेजर लाइट, साउंड और विजुअल ग्राफिक्स के साथ भारत के सेना के उपलब्धियों और कामयाब स्पेस अभियानों की कहानी कहता है।

अगले टेस्ट मैच की तैयारी

भारत (IND vs AUS Delhi Test) ने दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। वहीं इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने टेस्ट रैंकिंग में भी नंबर वन पोजिशन हासिल कर ली है। इसके बाद टीम तीसरे टेस्ट मैच की तैयारी में जुट जाएगी, जो 1 मार्च से इंदौर में शुरु होगा।