आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: सनी देओल एक रिसेंट इंटरव्यू में खुशी के मारे रोने लगे। सनी ने रोते हुए कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि लोग उन्हें और उनकी फिल्म को इतना प्यार दे रहे हैं। सनी ने कहा कि उन्हें ये भी नहीं पता कि वो इस प्यार के लायक हैं भी कि नहीं।

जाहिर है कि सनी की फिल्म गदर-2 ने कमाई के कई नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। फिल्म ने तकरीबन 510 करोड़ की कमाई कर ली है। गदर-2 हिंदी फिल्म इतिहास की तीसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म है।

अपने आंसू नहीं रोक सके सनी देओल

सनी देओल ने रजत शर्मा के शो आप की अदालत में शिरकत किया। एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है। इस प्रोमो में सनी देओल रोते नजर आ रहे हैं। शो में एंट्री के वक्त लोग उन्हें काफी ज्यादा चीयर कर रहे थे।

लोगों का अपने प्रति यह उत्साह देख कर सनी अपने आंसुओं को रोक नहीं सके। होस्ट ने सनी देओल से रोने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा- जिस तरीके से लोग खुश हो रहे हैं, यकीन भी नहीं हो रहा है कि मैं इस लायक हूं भी कि नहीं।

पाकिस्तानी लोगों के सनी देओल पर आरोप

शो का जो स्टाइल है, उसके मुताबिक सनी देओल के ऊपर कई आरोप लगाए गए। पहले कुछ आरोप पाकिस्तानी लोगों के थे। उनमें एक आरोप था- 22 साल पहले पंप उखाड़ा था तो हमारे यहां पानी बंद हो गया था।अब खंभा उखाड़ा है तो बिजली आनी बंद हो गई।

इस पर सनी देओल ने कहा- जब तारा सिंह अपने परिवार के लिए आता है तो उसे कोई रोक नहीं पाता है। एक पाकिस्तानी शख्स का कहना था- हमारी आर्मी तो भूल जाइए। सनी देओल के लिए तो हमारी बाजुएं ही काफी हैं।

इससे जवाब में सनी ने कहा- मैं एक्टर हूं, कैरेक्टर प्ले करना मेरा काम है। इसे पर्सनल न लें तो ही अच्छा है। इसके बाद भी अगर किसी को पंगा लेना हो तो आ जाइए।

गदर-2 पठान और बाहुबली-2 के बाद तीसरी हिंदी फिल्म है, जिसने 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। अगर नई फिल्में रिलीज नहीं होतीं तो गदर-2 सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म बन सकती थी।

500 करोड़ कमाने के लिए इन फिल्मों ने लिया इतना वक्त

गदर-2- 24 दिन

पठान- 28 दिन

बाहुबली-2 (हिंदी वर्जन) – 34 दिन