आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एशिया कप-2023 के सुपर-4 स्टेज का दूसरा मुकाबला आज श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। मुकाबले कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय टाइमिंग के मुताबिक दोपहर 3:00 बजे से होगा। टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा।
बांग्लादेश की टीम अपने पहले सुपर-4 मैच में पाकिस्तान से हार गई थी। वहीं, यह श्रीलंका टीम का पहला सुपर-4 मुकाबला होगा। दोनों टीमें एशिया कप में ग्रुप स्टेज के मुकाबले में आमने-सामने हो चुकी हैं, पल्लेकेले के मैदान पर श्रीलंका को 5 विकेट से जीत मिली थी।
इस खबर में हम दोनों टीमों का प्रदर्शन, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन और पॉसिबल प्लेइंग इलेवन के बारे में जानेंगे…
श्रीलंका के पास लगातार 13वां वनडे जीतने का मौका
श्रीलंका ने अपने पिछले 12 वनडे मैच जीते हैं। अगर श्रीलंका टीम यह मैच जीतती है तो उसकी लगातार 13वीं जीत होगी और वो ऐसा करने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। इससे पहले, सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ने 2003 में लगातार 21 वनडे जीते थे। इसके अलावा श्रीलंका, पाकिस्तान 2007-08 में 12 जीत और साउथ अफ्रीका 2005 में 12 जीत और फिर 2016-17 में 12 जीत के रिकॉर्ड की बराबरी पर है।
हेड टु हेड
ओवरऑल बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच 52 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं। श्रीलंका ने 41 और बांग्लादेश ने 9 मैचों में जीत हासिल की है। दो मैच नो रिजल्ट रहे हैं। एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में इन टीमों का हेड टु हेड क्या रहा है यह आप अगली तस्वीर में देख सकते हैं।
शान्तो इस साल बांग्लादेश के टॉप स्कोरर
साल 2023 में वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए नजमुल हुसैन शान्तो टॉप स्कोरर रहे हैं, लेकिन वो चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। सेकंड टॉप स्कोरर मुश्फिकुर रहीम हैं, वहीं तस्कीन अहमद टॉप विकेटटेकर हैं। इस साल वनडे में बांग्लादेश के टॉप बैटर और बेस्ट बॉलर का प्रदर्शन अगली तस्वीर में देखिए।
पथुम निसांका इस साल श्रीलंका के टॉप स्कोरर
साल 2023 में वनडे क्रिकेट में श्रीलंका के लिए पथुम निसांका टॉप स्कोरर रहे हैं। महीश तीक्षणा टॉप विकेटटेकर रहे हैं। इस साल वनडे में श्रीलंका के टॉप बैटर और बेस्ट बॉलर का प्रदर्शन अगली तस्वीर में देखिए।
बारिश के 84 फीसदी आसार
कोलंबो में शनिवार को दोपहर में मैच के समय बादल छाए रहेंगे। बारिश के 84 फीसदी आसार हैं। तापमान 28 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रह है।
पिच रिपोर्ट
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच स्पिनरों के लिए मददगार सबित होती है। यहां बल्लेबाजों को भी मदद मिलती है। तेज गेंदबाजों को इस मैदान पर संघर्ष करना पड़ता है।