आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बांग्लादेश ने एशिया कप के मौजूदा सीजन में पहली जीत हासिल की है। टीम ने अफगानिस्तान को 89 रनों से हराया। इस जीत के साथ शाकिब अल हसन की टीम ने सुपर-4 की रेस में अपनी उम्मीदें कामय रखी हैं, हालांकि टीम को ग्रुप-बी के आखिरी लीग मुकाबले पर निर्भर रहना होगा। जो श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच 5 सितंबर को होगा।

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 334 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 44.3 ओवर में 245 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम ने आखिरी 7 विकेट 52 रन बनाने में गंवा दिए। बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद ने चार और शोरिफुल इस्लाम ने 3 विकेट लिए। आगे पढ़िए मैच में बने रिकॉर्ड, विनर्स की परफॉर्मेंस, एनालिसिस और मैच रिपोर्ट…

शुरुआत मैच में बने 2 रिकॉर्ड्स से…

बांग्लादेश ने 334/5 रन का स्कोर खड़ा किया। ये विदेश में टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले 2019 में नॉटिंघम के मैदान पर टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 333 रन बनाए थे।

मेहदी हसन और नजमुल शान्तो ने 194 रन की पार्टनरशिप की। ये बांग्लादेश के लिए एशिया कप में सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। दोनों ने इमरुल कायेस और जुनैद सिद्दिकी का रिकॉर्ड तोड़ा, इन्होंने 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ 160 रन की पार्टनरशिप की थी।

ग्राफिक्स में मैच विनर्स की परफॉर्मेंस

एनालिसिस: नियमित अंतराल पर विकेट गंवाकर हारा अफगानिस्तान

335 रन का टारगेट चेज करते हुए बांग्लादेश ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। जो टीम की हार का कारण बना। टीम से दो बैटर्स ने फिफ्टी बनाई, लेकिन सेंचुरी में कन्वर्ट नहीं कर सके। दूसरे, तीसरे और चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारियां हुईं, लेकिन लोअर मिडिल ऑर्डर फ्लॉप रहा। देखें बांग्लादेश-अफगानिस्तान मैच का स्कोरकार्ड

शान्तो-मिराज ने बांग्लादेश को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी रही, टीम को 60 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप मिली। हालांकि, 63 रन तक टीम को 2 झटके लग गए। यहां से ओपनर मेहदी हसन मिराज और नजमुल हुसैन शान्तो ने 196 रन की पार्टनरशिप की। दोनों ही बैटर्स ने सेंचुरी लगाई और टीम का स्कोर 250 रन के पार पहुंचा दिया। आखिरी ओवरों में कप्तान शाकिब अल हसन और विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम की तेज बैटिंग के दम पर बांग्लादेश ने 334 रन का स्कोर खड़ा किया।

राशिद-मुजीब की खराब गेंदबाजी लाहौर की बैटिंग पिच पर अफगानिस्तान के दोनों वर्ल्ड क्लास स्पिनर्स राशिद खान और मुजीब उर रहमान फ्लॉप रहे। आखिरी ओवरों में दोनों के खिलाफ खूब रन बने। मुजीब को एक विकेट जरूर मिला, लेकिन उन्होंने 10 ओवर में 62 रन दिए। राशिद को कोई विकेट नहीं मिला, उन्होंने भी अपने 10 ओवरों में 66 रन दे दिए। दोनों टॉप क्लास बॉलर्स के खराब प्रदर्शन के कारण टीम मेहदी और शान्तो की पार्टनरशिप तोड़ने में नाकाम रही।

अफगानिस्तान ने 52 रन बनाने में 7 विकेट गंवाए 335 रन के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम का स्कोर 36 ओवर में 193 रन पर 3 विकेट था। यहां से टीम ने 52 रन बनाने में ही आखिरी 7 विकेट गंवाए और 89 रन से मुकाबला गंवा दिया। तस्कीन अहमद ने 4 और शोरिफुल इस्लाम ने 3 विकेट लिए और अफगानिस्तान को मैच में लौटने ही नहीं दिया।