आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने एशिया कप 2023 के लिए 17 मेंबर्स वाली टीम घोषित कर दी है। BCB के चीफ सिलेक्टर मिन्हाजुल आबेदीन ने शनिवार को इसकी घोषणा की। बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टीम के कप्तान, वहीं मुश्फिकुर रहीम विकेटकीपर होंगे।

22 साल के ओपनर तंजीद तमीम को आगामी एशिया कप के लिए वनडे टीम में पहली बार मौका मिला है। तंजीद टूर्नामेंट से अपने इंटरनेशनल करियर का डेब्यू कर सकते हैं।

तंजीद टीम में तमीम इकबाल की जगह लेंगे। तमीम इकबाल पीठ की चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। तंजीद इमर्जिंग एशिया कप में अपने प्रदर्शन के दम पर आए हैं, जहां उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए थे।

शमीम हुसैन को भी पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया

वहीं युवा बल्लेबाज शमीम हुसैन को भी पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है। शमीम ने बांग्लादेश के लिए 17 टी-20 मुकाबले खेले हैं, लेकिन वनडे स्क्वॉड में उन्हें पहली बार शामिल किया गया है।

एशिया कप 2023 में बांग्लादेश अपना पहला मैच 31 अगस्त को कैंडी में श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा।

एशिया कप के लिए बांग्लादेश टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदॉय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शेख महेदी, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन , शोरफुल इस्लाम, इबादत हुसैन, मोहम्मद नईम।

एशिया कप के अहम मुकाबले…

31 अगस्त से शुरू होना था एशिया कप, अब 30 से

वनडे एशिया कप पहले 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाना था, लेकिन ओपनिंग में बदलाव किया गया है। अब उद्घाटन मुकाबला 30 अगस्त को मुल्तान में खेला जाएगा।

हाईब्रिड मॉडल पर आयोजन, 6 टीमें हिस्सा लेंगी

टूर्नामेंट का हाईब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। यानी कि टूर्नामेंट के शुरुआती चार मुकाबले पाकिस्तान में होंगे, जबकि फाइनल सहित बाकी 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट की 6 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। दोनों ग्रुप की 2-2 टॉप टीमें सुपर-4 स्टेज में जाएंगी। आगे पॉइंट्स में देखिए दोनों ग्रुप की टीमें…

ग्रुप-ए: भारत, नेपाल और पाकिस्तान।

ग्रुप-बी: श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान।