आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का 16वां एडिशन आज से शुरू हो रहा है। मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में दोपहर 3:00 बजे (इंडियन टाइम) से पहला मैच होगा। 6 टीमों का टूर्नामेंट 19 दिन तक चलेगा। कुल 13 मैच खेले जाएंगे। 17 सितंबर को कोलंबो में टूर्नामेंट का फाइनल होगा।
इस स्टोरी में 13 सवालों के जरिए आपको एशिया कप से जुड़ी वो तमाम जानकारी मिलेगी जिससे आप इस टूर्नामेंट को बेहतर तरीके से एंजॉय कर पाएंगे।
सवाल-1: कब से खेला जा रहा है एशिया कप?
39 साल पहले 1984 में एशिया कप पहली बार संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला गया। इसमें पाकिस्तान, श्रीलंका और भारत ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट में था। सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम इंडिया चैंपियन बनी थी।
सवाल-2: कितने साल में होता है एशिया कप?
एशिया कप हर 2 साल में एक बार होता है। हालांकि, कुछ मौकों पर देरी भी हुई है। टूर्नामेंट 13 बार वनडे और 2 बार टी-20 फॉर्मेट में, यानी कुल 15 बार खेला गया है। इस बार ये वनडे फॉर्मेट में होगा। देशों के आपसी विवाद और राजनीतिक कारणों से साल 1991 से 2007 के बीच एशिया कप केवल 4 बार ही खेला जा सका था।
सवाल-3: सबसे ज्यादा खिताब किसने जीते हैं?
भारत ने 7 बार एशिया कप का खिताब जीता है। टीम 6 बार वनडे और एक बार टी-20 फॉर्मेट में विजेता रही है। भारत के बाद श्रीलंका 6 बार और पाकिस्तान 2 बार चैम्पियन बना है। बांग्लादेश की टीम 2 बार फाइनल में पहुंची है, लेकिन एक भी खिताब नहीं जीत सकी। इनके अलावा कोई भी टीम अब तक एशिया कप फाइनल में नहीं पहुंची हैं। श्रीलंका डिफेंडिंग चैम्पियन है। टीम ने पिछले साल टी-20 फॉर्मेट में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान को हराया था।
सवाल-4: पिछले साल ही एशिया कप हुआ तो इस साल फिर क्यों हो रहा है?
2022 में टी-20 फॉर्मेट का एशिया कप हुआ था, क्योंकि एक महीने बाद ही टी-20 वर्ल्ड कप होना था। इस बार वनडे फॉर्मेट का एशिया कप हो रहा है, क्योंकि एक महीने बाद 50 ओवर का वर्ल्ड कप होगा। 2016 में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने तय किया था कि एशिया कप का फॉर्मेट और टाइमिंग अगले ICC टूर्नामेंट के आधार पर तय होगा। इसलिए लगातार दूसरे साल एशिया कप का आयोजन हो रहा है।