आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : इंडियन आर्थोपेडिक एसोसिएशन हर वर्ष बोन एंड ज्वॉइंट दिवस मनाता आ रहा है । इसी परिपेक्ष्य में एम्स भोपाल के अस्थि रोग विभाग द्वारा बोन एंड ज्वाइंट दिवस के आयोजन के साथ-साथ स्थापना दिवस भी मनाया ।
इस वर्ष, बोन एवं ज्वॉइंट सप्ताह 2023 का विषय ‘प्रत्येक एक को प्रशिक्षित करें, एक को बचाएं’ है । जिसके अंतर्गत एम्स भोपाल के अस्थि रोग विभाग ने समाज को जागरूक करने के लिए विभिन्न आयोजन किये, जिसमें एम्स के कार्यपालक निदेशक अजय सिंह सम्मलित हुए ।
इस आयोजन में एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक महोदय ने सभी प्रतिभागियों का प्रोत्साहन किया, इस वर्ष के विषय ‘प्रत्येक एक को प्रशिक्षित करें, एक को बचाएं’ पर और समाज को जागरूक होने के लिए अनुरोध किया । उन्होंने कहा की यह आयोजन सिर्फ उत्सव ही नहीं है बल्कि एक अवसर भी है जहॉ हम हड्डी, जोड़ एवं मॉसपेशियों की बीमारियों के बढ़ते प्रभाव के बारे में समाज को अवगत कराने एवं संवेदनशील बनाने का प्रयास करते हैं । इस समय एम्स भोपाल की ट्रामा ओटी मे लगभग 40 प्रतिशत ऑपरेशन अस्थि रोग विभाग द्वारा किए जाते हैं । निदेशक महोदय ने जल्द ही 24 x 7 समर्पित ट्रामा ओटी अस्थि रोग विभाग को देने का आश्वासन दिया । इसके साथ ही विभाग के कार्य की सराहना की तथा साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि जो कार्य विभाग मे किए जा रहे, उनसे समाज को अवगत कराया जाए ।
‘सड़क सुरक्षा ‘ के विषय पर ट्रामा विभाग के नर्सिंग स्टाफ के द्वारा लोगो में इस सम्बन्ध में जन जागृति हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया ।
बोन एंड ज्वॉइंट दिवस और आर्थोपेडिक विभाग के स्थापना दिवस पर आघात और आर्थोपेडिक विभाग द्वारा बेसिक लॉईफ सपोर्ट वर्कशॉप कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने मेडिकल इंटर्न , नर्सिंग स्टाफ एवं स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के करीब 60 सदस्यों को बेसिक लाइफ सपोर्ट की ट्रेनिंग दी ।