आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एम्स भोपाल में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ वसीम अकरम, मुनव्वर हुसैन एवं तनवीर फातिमा आज लगभग ढाई महीने बाद मक्का मदीना की हज यात्रा में अपनी सेवाएं देकर लौटे । उन्होंने एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक अजय सिंह से मुलाकात की और उनका धन्यवाद ज्ञापन किया । भारतीय हज यात्रियों को मेडिकल सेवाएं प्रदान करने हेतु इन तीनों लोगों का चयन निदेशक महोदय की संस्तुति से अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा भारत सरकार के भारतीय हज मिशन 2023 के अंतर्गत किया गया था । वसीम अकरम ने बताया कि निदेशक महोदय के प्रयासों से उनका मक्का मदीना जाने का सपना पूरा हुआ, जिसके लिए वे सदैव उनके ऋणी रहेंगे । उन्होंने वहाँ देश में अमन चैन और खुशहाली के साथ-साथ एम्स भोपाल के चहुँमुखी विकास की दुआएं मांगी । एम्स की टीम की मुलाकात दिल्ली स्थित हज हाउस में केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मन्त्री स्मृति ईरानी जी से भी हुई थी । उन्होंने भारतीय दूतावास में भारत के राजदूत सुहेल एजाज खान एवं सीजीआई शाहिद आलम के नेतृत्व में मक्का स्थित फॉर्टी बेड अस्पताल में अपनी सेवाएं दी ।