आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एम्स भोपाल और इग्नू के बीच एक समझौता ज्ञापन पर एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक अजय सिंह और क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र इग्नू की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक बिनी टॉम्स द्वारा मंडल कक्ष में हस्ताक्षर किए गए। एम्स भोपाल की ओर से कर्नल अजीत कुमार, उप निदेशक (प्रशासन) और प्रोफेसर अरनीत अरोड़ा ने एमओयू के गवाह के रूप में हस्ताक्षर किए। इग्नू की ओर से साक्षी के रूप में इग्नू भोपाल के क्षेत्रीय केंद्र के उप निदेशक अंशुमान उपाध्याय ने हस्ताक्षर किए।
एम्स भोपाल में जनवरी 2020 से इग्नू और इनमास (डीआरडीओ) के सहयोग से एक प्रतिष्ठित कोर्स ‘पोस्ट ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट इन मेडिकल डिजास्टर मैनेजमेंट (पीजीसीएमडीएम) फॉर सीबीआरएनई (केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल, न्यूक्लियर एंड एक्सप्लोजन) डिजास्टर’ चलाया जा रहा है। यह कोर्स 2020 में 4 चिकित्सा संस्थानों एम्स भोपाल, एम्स जोधपुर, एम्स ऋषिकेश और निम्स हैदराबाद में देश में पहली बार शुरू किया गया था। एम्स भोपाल में वर्तमान एमओयू पर हस्ताक्षर से एक एलएससी (लर्नर सपोर्ट सेंटर) के विकास के साथ और नए कौशल-आधारित, डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू होंगे। जिसमें होम बेस्ड हेल्थ केयर, होम हेल्थ असिस्टेंस, जेरिएट्रिक केयर असिस्टेंस, फेलोबॉमी असिस्टेंस, हेल्थ केयर वेस्ट मैनेजमेंट आदि के सर्टिफिकेट कोर्स और हॉस्पिटल एंड हेल्थ मैनेजमेंट, जेरिएट्रिक मेडिसिन आदि में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स जल्द ही एम्स भोपाल में शुरू होंगे।
कार्यपालक निदेशक अजय सिंह ने नए पाठ्यक्रमों के माध्यम से शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इग्नू के खुलेपन की सराहना की। बिनी टॉम्स ने शिक्षा और कौशल वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए कार्यपालक निदेशक अजय सिंह के नेतृत्व और उनकी इच्छा शक्ति की सराहना की।