आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एम्स भोपाल का पैथोलॉजी और लैब मेडिसिन विभाग 25 अगस्त 2023 तक मेडिकल छात्रों के लिए छठवाँ इंटरनेशनल स्कूल ऑफ ऑन्कोलॉजी का आयोजन कर रहा है । देश के विभिन्न हिस्सों से चालीस छात्रों ने इस कैंसर पाठशाला के लिए पंजीकरण कराया है, जो कि पैथोलॉजी और लैब मेडिसिन विभाग, सरदार वल्लभ भाई पटेल भवन, एम्स भोपाल के सेमिनार कक्ष में आयोजित होने वाला है ।
पांच दिनों तक चलने वाले इस पाठ्यक्रम में विभिन्न प्रकार के कैंसर जैसे – स्तन, मुख, स्वरयंत्र, फेफड़ों, गर्भाशय ग्रीवा, प्रोस्टेट, ब्लड कैंसर और बच्चों में मिलने वाले कैंसरों आदि के निदान, प्रसार और चिकित्सा प्रबंधन के लिए एक समग्र दृष्टिकोण प्रस्तुत किया जाएगा । भाग लेने वाले छात्र कार्यशाला के दौरान अपने कैंसर सम्बधी नए नए अनुसंधान विचारों और परिकल्पनाओं को भी प्रस्तुत कर सकेंगे